ETV Bharat / city

यहां सन्नाटे के साए में गार्ड से करता है लाश की डिमांड, फिर वो अंधेरी सड़कों पर हो जाता है गायब - जमशेदपुर के नाइट गार्ड

लौहनगरी के पॉश इलाके बिष्टुपुर में आधी रात के बाद रात की सुरक्षा में तैनात रहने वाले नाइट गार्ड डर और दहशत में हैं. कई गार्डों ने रात की ड्यूटी तक छोड़ दी है. उनका कहना है कि एक सफेद रंग की कार में सवार महिला और पुरूष हर दिन आधी रात के बाद आते हैं और श्मशान घाट के बारे में पूछते हुए लाश की मांग करते हैं.

जमशेदपुर की विरान सड़कें
author img

By

Published : Feb 16, 2019, 2:49 PM IST

जमशेदपुर: बिष्टुपुर में इन दिनों रात की सुरक्षा में लगे नाइट गार्ड डरे सहमे हैं. कई गार्डों ने ड्यूटी तक जाना बंद कर दिया है. कारण ऐसा है कि अब पूरा शहर भी इस वारदात के बाद सहम सा गया है. यहां आधी रात के बाद होती है लाश की डिमांड.

देखें वीडियो
undefined

आधी रात के बाद ऐसी वारदात
लौहनगरी के पॉश इलाके बिष्टुपुर में आधी रात के बाद कुछ ऐसा हो रहा जिससे रात में सुरक्षा करने वाले खुद की सुरक्षा को लेकर डरे हुए हैं. डर ऐसा कि आप भी सुन हैरान रह जाएंगे. आइए हम बताते हैं क्या हो रहा इन दिनों जमशेदपुर की सड़कों पर.दरअसल, यहां बिना नंबर की कार में सवार शख्स नाइट गार्ड से पूछते हैं कि श्मशान कहां है, बॉडी मिलेगा क्या. इससे बिष्टुपुर इलाके पर स्थित मॉल दुकान और मकान की सुरक्षा में तैनात नाइट गार्ड दहशत में हैं.

डर के साए में नाइट गार्ड
यहां आधी रात के बाद मुख्य सड़क पर बिना नंबर की सफेद रंग की चमचमाती एक कार नाइट गार्ड के पास आती है और उसमें बैठे लोग श्मशानघाट का पता पूछते हैं, और पूछते हैं कि बॉडी मिलेगा क्या. पिछले एक सप्ताह से रात में अलग-अलग जगहों पर ड्यूटी में तैनात नाइट गार्ड डर के साए में ड्यूटी कर रहे हैं.

undefined

सफेद रंग की कार
इधर, नाइट गार्ड ने बताया कि सफेद रंग की कार में एक महिला के साथ तीन पुरुष भी रहते हैं और वो कार से उतरते नहीं. कभी-कभी तो जबरन कार में बैठाने का प्रयास भी करते हैं और शोर मचाते ही भाग जाते हैं. इससे ड्यूटी करने वाले कई नाइट गार्ड अब काम पर भी आना बंद कर दिए हैं. हालांकि नाइट गार्ड इस मामले में बिष्टुपुर थाना में सूचना दे दी है.

ये भी पढ़ें- चेक का क्लोन बनाकर लाखों की कर रहे थे हेराफेरी, पुलिस ने चार को दबोचा


पुलिस मामले की जांच में जुटी

इस मामले में बिष्टुपुर थाना प्रभारी श्रीनिवास ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से नाइट गार्ड से आधी रात में श्मशान घाट का पता पूछा जा रहा है और अलग-अलग सवाल किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि नाइट गार्ड के लोकेशन पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला भी गया, लेकिन उसमें कार नजर नहीं आई है. उन्होंने बताया कि इस मामले में कई नाइट गार्ड ने अपनी आपबीती सुनाई है. वो डरे हुए भी हैं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

undefined

जमशेदपुर: बिष्टुपुर में इन दिनों रात की सुरक्षा में लगे नाइट गार्ड डरे सहमे हैं. कई गार्डों ने ड्यूटी तक जाना बंद कर दिया है. कारण ऐसा है कि अब पूरा शहर भी इस वारदात के बाद सहम सा गया है. यहां आधी रात के बाद होती है लाश की डिमांड.

देखें वीडियो
undefined

आधी रात के बाद ऐसी वारदात
लौहनगरी के पॉश इलाके बिष्टुपुर में आधी रात के बाद कुछ ऐसा हो रहा जिससे रात में सुरक्षा करने वाले खुद की सुरक्षा को लेकर डरे हुए हैं. डर ऐसा कि आप भी सुन हैरान रह जाएंगे. आइए हम बताते हैं क्या हो रहा इन दिनों जमशेदपुर की सड़कों पर.दरअसल, यहां बिना नंबर की कार में सवार शख्स नाइट गार्ड से पूछते हैं कि श्मशान कहां है, बॉडी मिलेगा क्या. इससे बिष्टुपुर इलाके पर स्थित मॉल दुकान और मकान की सुरक्षा में तैनात नाइट गार्ड दहशत में हैं.

डर के साए में नाइट गार्ड
यहां आधी रात के बाद मुख्य सड़क पर बिना नंबर की सफेद रंग की चमचमाती एक कार नाइट गार्ड के पास आती है और उसमें बैठे लोग श्मशानघाट का पता पूछते हैं, और पूछते हैं कि बॉडी मिलेगा क्या. पिछले एक सप्ताह से रात में अलग-अलग जगहों पर ड्यूटी में तैनात नाइट गार्ड डर के साए में ड्यूटी कर रहे हैं.

undefined

सफेद रंग की कार
इधर, नाइट गार्ड ने बताया कि सफेद रंग की कार में एक महिला के साथ तीन पुरुष भी रहते हैं और वो कार से उतरते नहीं. कभी-कभी तो जबरन कार में बैठाने का प्रयास भी करते हैं और शोर मचाते ही भाग जाते हैं. इससे ड्यूटी करने वाले कई नाइट गार्ड अब काम पर भी आना बंद कर दिए हैं. हालांकि नाइट गार्ड इस मामले में बिष्टुपुर थाना में सूचना दे दी है.

ये भी पढ़ें- चेक का क्लोन बनाकर लाखों की कर रहे थे हेराफेरी, पुलिस ने चार को दबोचा


पुलिस मामले की जांच में जुटी

इस मामले में बिष्टुपुर थाना प्रभारी श्रीनिवास ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से नाइट गार्ड से आधी रात में श्मशान घाट का पता पूछा जा रहा है और अलग-अलग सवाल किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि नाइट गार्ड के लोकेशन पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला भी गया, लेकिन उसमें कार नजर नहीं आई है. उन्होंने बताया कि इस मामले में कई नाइट गार्ड ने अपनी आपबीती सुनाई है. वो डरे हुए भी हैं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

undefined
Intro:JAMSHEDPUR
JITENDRA KUMAR
9431301511

जमशेदपुर।

जमशेदपुर का पॉश इलाका बिष्टुपुर में आधी रात के बाद बिना नंबर की कार में सवार व्यक्ति नाइट गार्ड से पूछते हैं श्मशान कहां है बॉडी मिलेगा क्या।इस मामले में बिष्टुपुर थाना प्रभारी ने बताया है कि मामले की जांच की जा रही है


Body:जमशेदपुर के बिष्टुपुर पॉश इलाके के मुख्य सड़क के किनारे स्थित मॉल दुकान और मकान की सुरक्षा में तैनात नाइट गार्ड दहशत में है ।आधी रात के बाद मुख्य सड़क पर बिना नंबर की सफेद रंग की चमचमाती एक कार नाइट गार्ड के पास आती है और उसमे बैठे लोग श्मशान घाट का पता पूछते हैं और पूछते हैं कि बॉडी मिलेगा क्या ।
पिछले 1 सप्ताह से रात्रि पहर में अलग-अलग जगहों पर ड्यूटी में तैनात नाइट गार्ड भय के साए में ड्यूटी कर रहे हैं ।
हालांकि नाइट गार्ड इस मामले में बिष्टुपुर थाना में सूचना दे दी है ।
आधी रात के वक्त जब नाइट गार्ड के पास पहुंचकर उनसे कार वाली बात पूछी गई तो नाइट गार्ड सहम गए भय से वह कुछ कहना भी नहीं चाह रहे थे लेकिन डरते हुए बताया कि आधी रात के बाद एक सफेद रंग की कार आती है और उसमे बैठे लोग श्मशान घाट का रास्ता पूछते हैं और पास बुलाते हैं।
नाइट गार्ड ने बताया कि सफेद रंग की कार में एक महिला के साथ तीन पुरुष भी रहते हैं और वह कार से उतरते नहीं कभी-कभी तो जबरन कार में बैठाने का प्रयास भी करते हैं और शोर मचाते ही भाग जाते हैं लेकिन उनके पूछे गए सवालों से भय का माहौल बना हुआ है रात्रि पहर में ड्यूटी करने वाले कई नाइट कार्ड अब काम पर भी आना बंद कर दिए हैं ।
बातचीत के दौरान नाइट गार्डों के आंखों में डर समाया हुआ था।
बाईट नाइट गॉर्ड 1
बाईट नाइट गॉर्ड 2
बाईट नाइट गॉर्ड 3
आधी रात के वक्त बिष्टुपुर जैसे पॉश इलाके में होने वाली यह घटना पुलिस के लिए एक चुनौती बन गई है एक तरफ नाइट गार्ड कार वालों के सवालों से डरे सहमे है वहीं दूसरी तरफ पुलिस इसे होने वाले क्राइम का बढ़ा स्वरूप मान रही है और जांच में जुट गई है।
इस मामले में बिष्टुपुर थाना प्रभारी श्रीनिवास ने बताया कि पिछले 1 सप्ताह से नाइट गार्ड से आधी रात में श्मशान घाट का पता पूछा जा रहा है और अलग अलग सवाल किए जा रहे हैं उन्होंने बताया कि नाइट गार्ड के लोकेशन पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला भी गया लेकिन उसमें कार नजर नहीं आई है । उन्होंने बताया कि इस मामले में कई नाइट गार्ड ने अपनी आपबीती सुनाई है वो डरे हुए भी है लेकिन पुलिस मामले का पता लगाने के लिए जांच में जुट गई है ।
बाईट श्रीनिवास थाना प्रभारी बिष्टुपुर


Conclusion:बाहरहाल आधी रात में बिना नंबर वाली कार से शमशान का पता पूछने का मामला शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है नाइट गार्ड दहशत में है और पुलिस के लिए चुनौती की कार का रहस्य क्या है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.