ETV Bharat / city

टाटानगर रेलवे स्टेशन में की गई चाक-चौबंद व्यवस्था, यात्री भी पूरी सुरक्षा के साथ कर रहे सफर

कोरोना काल में टाटानगर रेलवे स्टेशन में अपने कर्मियों और यात्रियों की स्वास्थ्य सुरक्षा को देखते हुए काफी बदलाव किए गए हैं. स्टेशन परिसर में गाइडलाइन का पालन कराने के लिए आरपीएफ और जीआरपी की टीम पूरी तरह सक्रिय है. वहीं, जिला प्रशासन की मेडिकल टीम भी अधिकारियों की निगरानी में यात्रियों का कोविड जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर..

Extensive arrangements at Tatanagar railway station
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराती महिला पुलिसकर्मी
author img

By

Published : May 22, 2021, 1:56 PM IST

Updated : May 26, 2021, 7:25 PM IST

जमशेदपुरः देश में कोरोना के दूसरे चरण में संक्रमण के बढ़ते आंकड़े को देखते हुए रेलवे स्टेशन बस स्टैंड जैसी भीड़-भाड़ वाले जगहों में सरकार के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन की ओर से पूरी तरह एहतियात बरतने के लिए कड़े नियम लागू किये गए हैं. रेलवे की तरफ से 100 जोड़ी ट्रेन चलाई जा रही हैं, जिनमें यात्रा करने वालों के लिए खास निर्देश दिए गए हैं. वहीं, जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन में कोरोना के खिलाफ जंग में व्यापक इंतजाम किए गए हैं.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-टाटानगर रेलवे स्टेशन आने वाले यात्रियों में संक्रमितों की संख्या बढ़ी, पूरी सावधानी बरत रहा प्रबंधन

साउथ ईस्टर्न जोन में चक्रधरपुर मंडल अंतर्गत मॉडल स्टेशन टाटानगर रेलवे स्टेशन में कोरोना के दूसरे चरण में कड़े नियम लागू किए गए हैं. यात्रियों के अलावा रेलकर्मी संक्रमित ना हो इसके लिए पूरी तरह से एहतियात बरती जा रही है.

सामान्य दिनों में कोरोना काल से पूर्व 65 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन टाटानगर स्टेशन से होता था, जिनमें कुछ ट्रेन टाटानगर से बनकर खुलती थी. कोरोना के प्रथम चरण में ट्रेन का परिचालन पूरी तरह बंद होने के बाद साल 2020 के अंत में ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया, जिसके तहत रेलवे की ओर से 100 जोड़ी ट्रेन चलाई जा रही हैं. वहीं, वर्तमान में कोरोना के दूसरे चरण में कई ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया है.

Extensive arrangements at Tatanagar railway station
यात्रियों की जानकारी लेते रेलकर्मी

टाटानगर रेलवे स्टेशन से 20 जोड़ी ट्रेन का परिचालन

इधर, टाटानगर रेलवे स्टेशन से 20 जोड़ी ट्रेन का परिचालन हो रहा है, जिनमें कई लोकल पैसेंजर ट्रेन हैं जबकि लंबी दूरी की ट्रेन के अलावा साप्ताहिक ट्रेन का परिचालन हो रहा है. दूसरे चरण में संक्रमण के कारण ट्रेन में यात्रियों की संख्या कम देखी जा रही है. टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म में अंदर जाने के समय यात्रियों के सामान को सेनेटाइज किया जा रहा है. आरपीएफ की निगरानी में यात्री सोशल डिस्टेंस का पालन कर प्लेटफार्म में प्रवेश कर रहे हैं

वहीं, टाटानगर स्टेशन में यात्री के प्लेटफार्म में प्रवेश करने के बाद ट्रेन में चढ़ने तक गाइडलाइन का पालन कराया जा रहा है. इन गेट में रेलवे कर्मचारियों की ओर से थर्मल स्क्रीनिंग के बाद टेंपरेचर देखकर उन्हें छोड़ा जा रहा है. यात्रियों की टिकट जांच की जा रही है. रेलवे के नियमानुसार वर्तमान में कंफर्म टिकट वालों को ही ट्रेन में सफर करने की अनुमति है.

मास्क पर विशेष ध्यान

1 से 5 तक सभी प्लेटफॉर्म में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए मार्क किया गया है. वर्तमान हालात में मास्क पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. बिना मास्क के अंदर जाने से रोक लगाई गई है. वहीं, सुरक्षा को देखते हुए 1 नंबर प्लेटफॉर्म में पूरी तरह से बैरिकेडिंग की गई है, जहां रेलवे की मेडिकल टीम के अलावा जिला प्रशासन की टीम मौजूद रहती है. जाने वाले पैसेंजर को आरपीएफ के जवानों की मदद से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए उनके प्लेटफॉर्म तक पहुंचाया जाता है. वहीं, स्टेशन परिसर में कोविड-19 की गाइडलाइन से संबंधित पोस्टर लगाए गए हैं.

Extensive arrangements at Tatanagar railway station
थर्मल स्कैनिंग की सुविधा

ये भी पढ़ें-टाटानगर रेलवे स्टेशन में की गई चाक-चौबंद व्यवस्था, यात्री भी पूरी सुरक्षा के साथ कर रहे सफर

रेलवे की सिविल डिफेंस की टीम सक्रिय

बाहर से आने वाले यात्रियों का प्लेटफार्म में जिला प्रशासन की मेडिकल टीम कोविड जांच कर रही है जिसकी निगरानी जिले के अधिकारी करते हैं. रेलवे की सिविल डिफेंस की टीम इस दौरान सक्रिय रहती है. वो यात्रियों की पूरी डिटेल, मोबाइल नंबर और डेटा कलेक्ट करते हैं. प्लेटफार्म में मौजूद जिले के एडीएम लॉ एंड आर्डर एनके लाल बताते हैं कि वर्तमान में हालात को देखते हुए बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूर और अन्य यात्रियों की कोविड जांच कराकर रिपोर्ट निगेटिव आने पर छोड़ा जा रहा है. जबकि पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर उन्हें होम आइसोलेशन में रहने के नॉर्मस बताए जा रहे हैं. वहीं, कई लोगों को अस्पताल रेफर किया जा रहा है.

वर्तमान हालात में 1 हजार से भी कम यात्रियों का आगमन और प्रस्थान हो रहा है. टाटानगर रेलवे स्टेशन के डिप्टी चीफ टिकट जांच इंस्पेक्टर अर्जुन साहू बताते हैं कि स्टेशन में आने वाले यात्रियों से कोविड-19 गाइडलाइन का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है जिससे रेलकर्मचारी और यात्री सुरक्षित रह सकें.

एसी कोच में कई बदलाव

कोरोना काल में संक्रमण को देखते हुए रेल प्रशासन ने ट्रेन के एसी कोच में कई बदलाव किए हैं. एसी कोच के विंडो से पर्दा हटाया गया है जबकि यात्रियों को मिलने वाली बेडिंग की सुविधा बंद कर दी गई है. ट्रेन में सफर करने वाले यात्री बताते हैं कि वे वर्तमान हालात को देखते हुए सेनेटाइजर मास्क का प्रयोग कर रहे हैं. घर से कंबल चादर लेकर आए हैं. उनका कहना है कि ट्रेन में जितना हो सके गाइडलाइन पालन करने के साथ-साथ बाहर के खाने से भी परहेज कर रहे हैं.

टाटानगर से होकर गुजरने वाली और खुलने वाली ट्रेन

  1. पूरी नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस
  2. पूरी हरिद्वार निजामुद्दीन उत्कल एक्सप्रेस
  3. पूरी आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस
  4. हावड़ा अहमदाबाद एक्सप्रेस
  5. मुम्बई मेल
  6. टाटा दानापुर एक्सप्रेस
  7. टाटा छपरा एक्सप्रेस
  8. टाटा दुर्ग राजेन्द्र नगर एक्सप्रेस
  9. हावड़ा पुणे आज़ाद हिंद एक्सप्रेस
  10. हावड़ा रांची
  11. टाटा यशवंतपुर
  12. टाटा एर्नाकुलम
  13. हावड़ा छत्रपति शिवाजी टर्मिनल गीतांजलि एक्सप्रेस
  14. भुवनेश्वर दिल्ली राजधानी
  15. चक्रधरपुर टाटा खड़गपुर पैसेंजर
  16. टाटा बादाम पहाड़ लोकल
  17. टाटा हटिया पैसेंजर

इनमें लंबी दूरी के ट्रेन के टाटानगर स्टेशन में आने के बाद आरपीएफ की टीम ट्रेन के कोच में यात्रियों को गाइडलाइन का पालन करने की अपील करती है. साथ ही बिना मास्क वाले और नियम का उल्लंघन करने वालों की भी जांच करती है. इस दौरान आरपीएफ की महिला टीम सक्रियता पूर्वक काम करती है.

टाटानगर रेलवे स्टेशन में कोरोना काल में समय-समय पर प्लेटफार्म को सेनेटाइज किया जा रहा है. इसके अलावा साफ सफाई के लिए 120 सफाई कर्मी 24 घंटे ड्यूटी में हैं. प्लेटफॉर्म में स्थित रेस्टोरेंट से सिर्फ पार्सल की सुविधा की गई है. जीआरपी और आरपीएफ के जवान स्टेशन परिसर से लेकर सभी प्लेटफॉर्म पर तैनात हैं.

बहरहाल, 24 घंटे ट्रेन के आवागमन से रौनक रहने वाले टाटानगर स्टेशन में ट्रेन की संख्या और यात्रियों की संख्या कम होने से रौनक में कमी आई है, लेकिन हालात बिगड़े नहीं इसके लिए रेल प्रशासन ट्रेन के आने और जाने के बाद पूरे स्टेशन की सफाई के लिए पूरी तरह सजग है.

जमशेदपुरः देश में कोरोना के दूसरे चरण में संक्रमण के बढ़ते आंकड़े को देखते हुए रेलवे स्टेशन बस स्टैंड जैसी भीड़-भाड़ वाले जगहों में सरकार के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन की ओर से पूरी तरह एहतियात बरतने के लिए कड़े नियम लागू किये गए हैं. रेलवे की तरफ से 100 जोड़ी ट्रेन चलाई जा रही हैं, जिनमें यात्रा करने वालों के लिए खास निर्देश दिए गए हैं. वहीं, जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन में कोरोना के खिलाफ जंग में व्यापक इंतजाम किए गए हैं.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-टाटानगर रेलवे स्टेशन आने वाले यात्रियों में संक्रमितों की संख्या बढ़ी, पूरी सावधानी बरत रहा प्रबंधन

साउथ ईस्टर्न जोन में चक्रधरपुर मंडल अंतर्गत मॉडल स्टेशन टाटानगर रेलवे स्टेशन में कोरोना के दूसरे चरण में कड़े नियम लागू किए गए हैं. यात्रियों के अलावा रेलकर्मी संक्रमित ना हो इसके लिए पूरी तरह से एहतियात बरती जा रही है.

सामान्य दिनों में कोरोना काल से पूर्व 65 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन टाटानगर स्टेशन से होता था, जिनमें कुछ ट्रेन टाटानगर से बनकर खुलती थी. कोरोना के प्रथम चरण में ट्रेन का परिचालन पूरी तरह बंद होने के बाद साल 2020 के अंत में ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया, जिसके तहत रेलवे की ओर से 100 जोड़ी ट्रेन चलाई जा रही हैं. वहीं, वर्तमान में कोरोना के दूसरे चरण में कई ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया है.

Extensive arrangements at Tatanagar railway station
यात्रियों की जानकारी लेते रेलकर्मी

टाटानगर रेलवे स्टेशन से 20 जोड़ी ट्रेन का परिचालन

इधर, टाटानगर रेलवे स्टेशन से 20 जोड़ी ट्रेन का परिचालन हो रहा है, जिनमें कई लोकल पैसेंजर ट्रेन हैं जबकि लंबी दूरी की ट्रेन के अलावा साप्ताहिक ट्रेन का परिचालन हो रहा है. दूसरे चरण में संक्रमण के कारण ट्रेन में यात्रियों की संख्या कम देखी जा रही है. टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म में अंदर जाने के समय यात्रियों के सामान को सेनेटाइज किया जा रहा है. आरपीएफ की निगरानी में यात्री सोशल डिस्टेंस का पालन कर प्लेटफार्म में प्रवेश कर रहे हैं

वहीं, टाटानगर स्टेशन में यात्री के प्लेटफार्म में प्रवेश करने के बाद ट्रेन में चढ़ने तक गाइडलाइन का पालन कराया जा रहा है. इन गेट में रेलवे कर्मचारियों की ओर से थर्मल स्क्रीनिंग के बाद टेंपरेचर देखकर उन्हें छोड़ा जा रहा है. यात्रियों की टिकट जांच की जा रही है. रेलवे के नियमानुसार वर्तमान में कंफर्म टिकट वालों को ही ट्रेन में सफर करने की अनुमति है.

मास्क पर विशेष ध्यान

1 से 5 तक सभी प्लेटफॉर्म में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए मार्क किया गया है. वर्तमान हालात में मास्क पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. बिना मास्क के अंदर जाने से रोक लगाई गई है. वहीं, सुरक्षा को देखते हुए 1 नंबर प्लेटफॉर्म में पूरी तरह से बैरिकेडिंग की गई है, जहां रेलवे की मेडिकल टीम के अलावा जिला प्रशासन की टीम मौजूद रहती है. जाने वाले पैसेंजर को आरपीएफ के जवानों की मदद से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए उनके प्लेटफॉर्म तक पहुंचाया जाता है. वहीं, स्टेशन परिसर में कोविड-19 की गाइडलाइन से संबंधित पोस्टर लगाए गए हैं.

Extensive arrangements at Tatanagar railway station
थर्मल स्कैनिंग की सुविधा

ये भी पढ़ें-टाटानगर रेलवे स्टेशन में की गई चाक-चौबंद व्यवस्था, यात्री भी पूरी सुरक्षा के साथ कर रहे सफर

रेलवे की सिविल डिफेंस की टीम सक्रिय

बाहर से आने वाले यात्रियों का प्लेटफार्म में जिला प्रशासन की मेडिकल टीम कोविड जांच कर रही है जिसकी निगरानी जिले के अधिकारी करते हैं. रेलवे की सिविल डिफेंस की टीम इस दौरान सक्रिय रहती है. वो यात्रियों की पूरी डिटेल, मोबाइल नंबर और डेटा कलेक्ट करते हैं. प्लेटफार्म में मौजूद जिले के एडीएम लॉ एंड आर्डर एनके लाल बताते हैं कि वर्तमान में हालात को देखते हुए बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूर और अन्य यात्रियों की कोविड जांच कराकर रिपोर्ट निगेटिव आने पर छोड़ा जा रहा है. जबकि पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर उन्हें होम आइसोलेशन में रहने के नॉर्मस बताए जा रहे हैं. वहीं, कई लोगों को अस्पताल रेफर किया जा रहा है.

वर्तमान हालात में 1 हजार से भी कम यात्रियों का आगमन और प्रस्थान हो रहा है. टाटानगर रेलवे स्टेशन के डिप्टी चीफ टिकट जांच इंस्पेक्टर अर्जुन साहू बताते हैं कि स्टेशन में आने वाले यात्रियों से कोविड-19 गाइडलाइन का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है जिससे रेलकर्मचारी और यात्री सुरक्षित रह सकें.

एसी कोच में कई बदलाव

कोरोना काल में संक्रमण को देखते हुए रेल प्रशासन ने ट्रेन के एसी कोच में कई बदलाव किए हैं. एसी कोच के विंडो से पर्दा हटाया गया है जबकि यात्रियों को मिलने वाली बेडिंग की सुविधा बंद कर दी गई है. ट्रेन में सफर करने वाले यात्री बताते हैं कि वे वर्तमान हालात को देखते हुए सेनेटाइजर मास्क का प्रयोग कर रहे हैं. घर से कंबल चादर लेकर आए हैं. उनका कहना है कि ट्रेन में जितना हो सके गाइडलाइन पालन करने के साथ-साथ बाहर के खाने से भी परहेज कर रहे हैं.

टाटानगर से होकर गुजरने वाली और खुलने वाली ट्रेन

  1. पूरी नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस
  2. पूरी हरिद्वार निजामुद्दीन उत्कल एक्सप्रेस
  3. पूरी आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस
  4. हावड़ा अहमदाबाद एक्सप्रेस
  5. मुम्बई मेल
  6. टाटा दानापुर एक्सप्रेस
  7. टाटा छपरा एक्सप्रेस
  8. टाटा दुर्ग राजेन्द्र नगर एक्सप्रेस
  9. हावड़ा पुणे आज़ाद हिंद एक्सप्रेस
  10. हावड़ा रांची
  11. टाटा यशवंतपुर
  12. टाटा एर्नाकुलम
  13. हावड़ा छत्रपति शिवाजी टर्मिनल गीतांजलि एक्सप्रेस
  14. भुवनेश्वर दिल्ली राजधानी
  15. चक्रधरपुर टाटा खड़गपुर पैसेंजर
  16. टाटा बादाम पहाड़ लोकल
  17. टाटा हटिया पैसेंजर

इनमें लंबी दूरी के ट्रेन के टाटानगर स्टेशन में आने के बाद आरपीएफ की टीम ट्रेन के कोच में यात्रियों को गाइडलाइन का पालन करने की अपील करती है. साथ ही बिना मास्क वाले और नियम का उल्लंघन करने वालों की भी जांच करती है. इस दौरान आरपीएफ की महिला टीम सक्रियता पूर्वक काम करती है.

टाटानगर रेलवे स्टेशन में कोरोना काल में समय-समय पर प्लेटफार्म को सेनेटाइज किया जा रहा है. इसके अलावा साफ सफाई के लिए 120 सफाई कर्मी 24 घंटे ड्यूटी में हैं. प्लेटफॉर्म में स्थित रेस्टोरेंट से सिर्फ पार्सल की सुविधा की गई है. जीआरपी और आरपीएफ के जवान स्टेशन परिसर से लेकर सभी प्लेटफॉर्म पर तैनात हैं.

बहरहाल, 24 घंटे ट्रेन के आवागमन से रौनक रहने वाले टाटानगर स्टेशन में ट्रेन की संख्या और यात्रियों की संख्या कम होने से रौनक में कमी आई है, लेकिन हालात बिगड़े नहीं इसके लिए रेल प्रशासन ट्रेन के आने और जाने के बाद पूरे स्टेशन की सफाई के लिए पूरी तरह सजग है.

Last Updated : May 26, 2021, 7:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.