जमशेदपुर: सिदगोड़ा के बारीडीह स्थित मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को एमबीबीएस छात्रों के नामांकन पर माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने हामी भरी है. सर्वोच्च न्यायालय ने एनएमसी के आदेश पर रोक लगाते हुए कहा कि संस्थान 150 सीटों पर दाखिला ले सकती है.
ये भी पढ़ें: पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री के गढ़वा आवास पर छठ पूजा, परिवार ने दिया अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक से बात की थी. शिक्षा मंत्री ने आश्वासन दिया है कि वे एक सप्ताह के भीतर इस मामले का समाधान करेंगे. उन्होंने इस सिलसिले में बात करने के लिए मणिपाल-टाटा मेडिकल कॉलेज के शीर्ष प्रबंधन को तुरंत उनसे मुलाकात करने के लिए भी कहा था. तकनीकी कारणों से महाराष्ट्र स्थित पीपी मोड के मेडिकल कॉलेज को मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने होल्ड कर दिया था और इसी गलतफहमी में जमशेदपुर का मणिपाल-टाटा मेडिकल कॉलेज के नामांकन पर भी रोक लग गयी है. राज्य सरकार की लापरवाही के कारण ही मणिपाल-टाटा मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस पढ़ाई के लिए छात्रों का दाखिला नहीं हो सका.