जमशेदपुर: एमजीएम अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के सामने लगाया गया डिसइंफेक्शन चैंबर को उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला के आदेश पर बंद कर दिया गया है. वहीं, दूसरी तरफ साकची बाजार में लगे इस चैंबर को बंद कर दिया गया है. फिलहाल, दोनों चैबरों को जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के कार्यालय में रखा गया है. दोनों को हटाने का निर्देश उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने दिया है.
जिला प्रशासन के द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि एमजीएम में संचालित चैंबर कोविड-19 के संक्रमण को रोकने में कितना कारगर है उसे जिला प्रशासन अपने स्तर से पहले जांच कर लेगा. उसके बाद ही इस चैंबर को इस्तेमाल किया जाएगा. बता दें कि इस चैंबर के तहत हाइड्रोजन पैराक्साइड के माध्यम से चैंबर मे प्रवेश करने वाले लोगों को सैनिटाइज किया जाता था.
जानकारी अनुसार, हाइड्रोजन पैराक्साइड, पानी और ऑक्सीजन के मिश्रण से बनता है. यह एक बेहतरीन कीटनाशक औषधि है और संक्र॔मण से बचाने में यह काफी प्रभावी होता है. इसे सबसे सुरक्षित और प्रभावी प्राकृतिक सैनिटाइजर माना जाता है.