ETV Bharat / city

जानिए आखिर किसने और क्यों कहा कि अपराध खत्म नहीं हो सकता - जमशेदपुर समाचार

जमशेदपुर दौरे पर आए कोल्हान डीआइजी ने पुलिस मुख्यालय में पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला जिला के पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर नशा के खिलाफ चलाये गए अभियान की समीक्षा की. डीआइजी नशा मुक्त जिला बनाने के लिए बनाई गई स्पेशल टास्क फोर्स की टीम को सफलता के लिए सम्मानित किया.

dig-review-the-campaign-against-drug-addiction-in-jamshedpur
पुलिस की बैठक
author img

By

Published : Jul 9, 2021, 8:24 AM IST

जमशेदपुर: कोल्हान डीआइजी(DIG) राजीव रंजन सिंह जिला पुलिस मुख्यालय पहुंचे और उनके कार्यकाल में नशा के खिलाफ किये गए कार्यों के लिए टीम को सम्मानित किया. कोल्हान डीआइजी ने बताया कि नशा के खिलाफ बनाये गए टीम की तरफ से बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. भारी मात्रा में नशीले पदार्थ के साथ-साथ अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. उन्होंने कहा कि अपराध कभी खत्म नहीं हो सकता है.

ये भी पढ़ें- जमशेदपुरः टाटानगर रेलवे स्टेशन से अवैध अंग्रेजी शराब जब्त, CCTV से तस्करों की पहचान

पुलिस कर्मियों ने किया सराहनीय काम
कोल्हान डीआइजी राजीव रंजन सिंह के रांची ट्रांसफर होने के बाद गुरुवार को उन्होंने एसएसपी कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित किया. उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान कोल्हान के तीनों जिला को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया था. जिसके तहत गठित टास्क फोर्स की तरफ से हासिल की गई उपलब्धि के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि कोल्हान को नक्सल और नशा मुक्त करना पहली प्राथमिकता रही है. अपने कार्यकाल के 14 माह के दौरान कोविड के बावजूद पुलिसकर्मियों ने काफी सराहनीय काम किया है.

देखें पूरी खबर

15 लोगों की गिरफ्तारी
कोल्हान डीआइजी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि जमशेदपुर में 26 जून से 8 जुलाई तक नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान में 15 गिरफ्तारी हुई है. 2 किलो 600 ग्राम गांजा, 25 पुड़िया ब्राउन शुगर, 33 पीस वाइटनर, 7 पीस N 10 टेबलेट, 1 देसी कट्टा, 1 जिंदा कारतूस और 31 हजार 500 नगद राशि बरामद किया है.

पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित

डीआइजी ने नशे के खिलाफ बनाये गए टास्क फोर्स में शामिल कुल 16 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है. जिसमें महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. वहीं जिला में संगठित अपराध के संदर्भ में उन्होंने बताया कि संगठित अपराध को खत्म करने के लिए व्यावसायिक वर्ग को आगे आने की जरूरत है. जिससे उनके सहयोग से सूचना मिलने पर इसे जड़ से खत्म किया जा सकेगा. ग्रामीण क्षेत्र में नक्सल को खत्म करने के लिए पुलिस और ग्रामीणों के बीच समन्वय स्थापित करने के आवश्यकता है और सुदूर ग्रामीण क्षेत्र का विकास करने की भी आवश्यकता है. पुलिस के लिए हर दिन हर पल एक चुनौती रहती है, अपराध कभी खत्म नहीं हो सकता पुलिस को सजग रहने की जरूरत है.

जमशेदपुर: कोल्हान डीआइजी(DIG) राजीव रंजन सिंह जिला पुलिस मुख्यालय पहुंचे और उनके कार्यकाल में नशा के खिलाफ किये गए कार्यों के लिए टीम को सम्मानित किया. कोल्हान डीआइजी ने बताया कि नशा के खिलाफ बनाये गए टीम की तरफ से बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. भारी मात्रा में नशीले पदार्थ के साथ-साथ अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. उन्होंने कहा कि अपराध कभी खत्म नहीं हो सकता है.

ये भी पढ़ें- जमशेदपुरः टाटानगर रेलवे स्टेशन से अवैध अंग्रेजी शराब जब्त, CCTV से तस्करों की पहचान

पुलिस कर्मियों ने किया सराहनीय काम
कोल्हान डीआइजी राजीव रंजन सिंह के रांची ट्रांसफर होने के बाद गुरुवार को उन्होंने एसएसपी कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित किया. उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान कोल्हान के तीनों जिला को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया था. जिसके तहत गठित टास्क फोर्स की तरफ से हासिल की गई उपलब्धि के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि कोल्हान को नक्सल और नशा मुक्त करना पहली प्राथमिकता रही है. अपने कार्यकाल के 14 माह के दौरान कोविड के बावजूद पुलिसकर्मियों ने काफी सराहनीय काम किया है.

देखें पूरी खबर

15 लोगों की गिरफ्तारी
कोल्हान डीआइजी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि जमशेदपुर में 26 जून से 8 जुलाई तक नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान में 15 गिरफ्तारी हुई है. 2 किलो 600 ग्राम गांजा, 25 पुड़िया ब्राउन शुगर, 33 पीस वाइटनर, 7 पीस N 10 टेबलेट, 1 देसी कट्टा, 1 जिंदा कारतूस और 31 हजार 500 नगद राशि बरामद किया है.

पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित

डीआइजी ने नशे के खिलाफ बनाये गए टास्क फोर्स में शामिल कुल 16 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है. जिसमें महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. वहीं जिला में संगठित अपराध के संदर्भ में उन्होंने बताया कि संगठित अपराध को खत्म करने के लिए व्यावसायिक वर्ग को आगे आने की जरूरत है. जिससे उनके सहयोग से सूचना मिलने पर इसे जड़ से खत्म किया जा सकेगा. ग्रामीण क्षेत्र में नक्सल को खत्म करने के लिए पुलिस और ग्रामीणों के बीच समन्वय स्थापित करने के आवश्यकता है और सुदूर ग्रामीण क्षेत्र का विकास करने की भी आवश्यकता है. पुलिस के लिए हर दिन हर पल एक चुनौती रहती है, अपराध कभी खत्म नहीं हो सकता पुलिस को सजग रहने की जरूरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.