जमशेदपुर: देवघर जिले के पालोजोरी के प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी के पद पर कार्यरत नागेंद्र तिवारी की जमशेदपुर में मौत को बीजेपी ने गंभीरता से लिया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाडंगी बीजेपी नेताओं के साथ पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और मृतक के परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया.
कुणाल षाडंगी ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य ने एक ईमानदार पदाधिकारी खो दिया है. उन्होंने कहा कि एक ओर जहां राज्य में प्रतिदिन अपराधिक घटना के साथ-साथ नक्सली घटना चरम पर है. वहीं अब प्रदेश में ईमानदार और काबिल प्रशासनिक पदाधिकारी का काम करना टेढ़ी खीर साबित हो रही है.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन की ये कैसी बिडंबना, भुखमरी की कगार पर जिले के 6,000 शिक्षक
उन्होंने कहा कि देवघर जिले में ईमानदारी से कार्य कर रहे प्रखंड विकास पदाधिकारी लगातार बालू माफियाओं के खिलाफ आवाज उठाने से निशाने पर थे. लगातार उन्हें परेशान किया जा रहा था. षाडंगी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी के मौत की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि सरकार शीघ्र सीबीआई जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करे.
देवघर जिले के पालोजोरी में पदस्थापित प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी नागेंद्र तिवारी कुछ दिनों से अपने भाई सुरेंद्र तिवारी के साथ साकची जेल चौक पर रह रहे थे. इसी दौरान रविवार 12 जुलाई की देर शाम उनका शव संदिग्ध अवस्था में रेल पटरी पर मिला था.