जमशेदपुर: पुलिस की सुस्ती के साथ लौहनगरी में चोरी के साथ-साथ हत्या, छिनतई, लूट और अपहरण जैसी अपराधिक वारदातों में बढ़ोतरी हुई है. चुनावी माहौल में जिला पुलिस चुनाव ड्यूटी में व्यस्त है. ऐसे में खाकी के लिए हर दिन मुश्किलें बढ़ती जा रही है.
ये भी पढ़ें - PM के रोड शो के बाद बढ़ी कांग्रेस की चुनौती! पार्टी ने कहा- रांची की जनता BJP के खिलाफ
10 मार्च से आचार संहिता लागू होने के बाद शहर में आपराधिक घटनाओं में इजाफा हुआ है. वहीं, मार्च से लेकर अप्रैल महीने में छिनतई की घटनाएं भी बढ़ गई हैं. पुलिस फोर्स की कमी के कारण पेट्रोलिंग में कमी आई है. पिछले 15 दिनों में घरेलू विवाद में दो हत्या हो चुकी है. शहर में 20 पेट्रोलिंग वाहन चल रहे हैं.
चुनाव को देखते हुए थानों में जवानों की संख्या कम हुई है. वर्तमान में घटनाओं की बारीकी से जांच की जा रही है. शिकायतकर्ता के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.
महीना- आपराधिक घटना- हत्या- चोरी-अपहरण
- मार्च 39 06 32 0
- अप्रैल से मई तक 14 30 06