जमशेदपुर: कोरोना वायरस को लेकर रेल मंत्रालय ने 31 मार्च तक देश में सभी ट्रेनों के परिचालन पर रोक लगा दी है. वहीं, 21 मार्च रात 10:00 बजे से पूर्व चलने वाली ट्रेन में आने वाले यात्रियों की टाटानगर रेलवे स्टेशन में रेलवे अस्पताल की मेडिकल टीम जांच कर उनके हाथ में मुहर लगा रही है. टाटानगर रेलवे अस्पताल के इंचार्ज ने बताया कि मुहर के जरिए यात्रियों को यह बताने का प्रयास किया गया है कि वह 14 दिनों तक अपने घर में होम क्वारंटाइन में रहें, किसी के संपर्क में न आएं.
ये भी पढ़ें-संदिग्ध कोरोना पीड़ित की हो रही जांच, आइसोलेशन वार्ड में रखे गए मरीज
चीन के वुहान से फैले कोरोना वायरस का असर भारत में भी देखने को मिल रहा है. इससे निपटने के लिए केंद्र सरकार कड़े कदम उठा रही है. टाटानगर रेलवे अस्पताल के इंचार्ज डॉ एस के बेहरा ने बताया कि देश के कई प्रदेशों में कोरोना का असर देखने को मिल रहा है, जिसे देखते हुए सुरक्षा के तौर पर रेलवे द्वारा दिये गए गाइडलाइन पर ट्रेन से आने वाले सभी यात्रियों के हाथ में मुहर लगाई जा रही है और 14 दिनों तक किसी के संपर्क में न आने की हिदायत दी गई है. साथ ही तबीयत बिगड़ने पर प्रशासन को सूचना देने को कहा है.