जमशेदपुर: पीएम मोदी ने कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. जिसके बाद दुकानों में समान लेने की भीड़ लग गई. भीड़ हटाने के लिए पुलिस ने सायरन बजाकर दुकानों को बंद कराया.
राशन दुकानों में लोगों की भीड़
जमशेदपुर में देर रात तक राशन दुकानों में लोगों की भीड़ लगी रही. जिसे देखते हुए पुलिस ने सायरन बजाकर अनाउंसमेंट कर लोगों को घर भेजा और दुकानें बंद कराई.
ये भी पढ़ें- ट्रिपल मर्डर का खुलासा, पति ने ही पत्नी समेत दो मासूम बेटों को उतारा था मौत के घाट
21 दिनों का लॉकडाउन
दरअसल, कोरोना वायरस को लेकर चिंता जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता की सुरक्षा के लिए पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन की घोषणा की है. जिसके बाद जमशेदपुर के विभिन्न इलाकों में राशन के दुकानों में लोगों की भीड़ लग गई. देर रात तक दुकानों में भीड़ को देखते हुए पुलिस ने सायरन बजाकर अनाउंसमेंट कर लोगों को उनके घर भेजा.