जमशेदपुर: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी की प्रवक्ता आभा सिन्हा जमशेदपुर पहुंची. यहां उन्होंने पार्टी कार्यालय में जिला कमिटी के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार झारखंड से पक्षपात कर रही है.
उन्होंने कहा कि सरकार और केंद्रीय उपक्रमों के पास झारखंड का करीब 75 हजार करोड़ रुपए का बकाया है, लेकिन केंद्र सरकार संकट की इस घड़ी में ये राशि देने की बजाए उल्टे डीवीसी के माध्यम से राशि काट रही है, जिसके खिलाफ जिला स्तर पर चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने आरोप लगाया है कि केन्द्र सरकार ने रघुवर सरकार के समय ऐसा नहीं किया.
सरकार अगर बकाया पैसा रुपया है तो राज्य सरकार का खजाना खाली नहीं रहता. कई काम किये जा सकते थे, लेकिन सरकार की इस दोहरी नीति के खिलाफ झारखंड के सभी जिला में चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा.