जमशेदपुर: जिला सभागार जमशेदपुर में उपविकास आयुक्त-सह-उपाध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता समिति परमेश्वर भगत की उपस्थिति में विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर संचालित जागरूकता अभियान का समापन समारोह आयोजित किया गया. मौके पर उप विकास आयुक्त ने विश्व शौचालय दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए लोगों से शौचालय के निर्माण, रख रखाव और उपयोग के प्रति विशेष रुप से जागरुक होने की अपील की.
समारोह में उप विकास आयुक्त द्वारा सात दिवसीय जागरूकता अभियान के दौरान सेल्फी विथ टॉयलेट, स्वयं का शौचालय, स्वयं से रंग-रोगन, शौचालयों के गड्ढों को खाली करने में पहल करने सहित अन्य गतिविधियों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों में से बेहतर प्रदर्शन करने वाले 12 प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. प्रतिभागियों में जलसहिया और सोशल मोबलाइजर शामिल थे.
ये भी पढे़ं: राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी हरि किंडो की कुआं में डूबने से मौत, खेल जगत में शोक की लहर
इस अवसर पर कार्यपालक अभियंता-सह-सदस्य-सचिव द्वारा विश्व शौचालय दिवस की महत्ता पर विशेष रूप से बल दिया गया. उन्होंने शौचालय के उपयोग, रख-रखाव, रिट्रोफिटिंग आदि तथ्यों पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने विश्व शौचालय दिवस पर पूर्वी सिंहभूम जिले में कार्यरत सभी जलसहियाओं के कार्यों की सराहना की. इसके साथ ही स्वच्छता के सभी आयामों पर ग्रामीणों को जागरूक करने पर बल दिया. इस अवसर पर कार्यपालक अभियंता, जमशेदपुर प्रमंडल अभय टोप्पो, सहायक अभियंता मानगो सुरेन्द्र कुमार सिंह, जिला समन्वयक SBMG अमन कुमार झा, प्रखंड समन्वयक एवं सोशल मोबिलाइजर उपस्थित थे.