जमशेदपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा राज्य के पहले महिला विश्वविद्यालय का ऑनलाइन शिलान्यास किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि यह राज्य के लिए गौरव की बात है कि राज्य का पहला महिला विश्वविद्यालय जमशेदपुर में खोला जा रहा है.
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए राज्य सरकार 56 करोड़ और केंद्र सरकार 33 करोड़ रुपए देगी. साथ ही इसके लिए जमशेदपुर के सिदगोड़ा में जिला प्रशासन द्वारा करीब 18 एकड़ जमीन चिन्हित किया गया है. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि 2 साल के अंदर विश्वविद्यालय बनकर तैयार हो जाएगा. उसके बाद विधिवत यहां से शैक्षणिक कार्य शुरू हो जाएंगे.
इस अवसर पर जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, कोल्हान विश्वविद्यालय की कुलपति डॉक्टर शुक्ला मोहंती के अलावा कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे.