जमशेदपुर: ओडीसी शास्त्रीय नृत्य को समर्पित संस्था देवधारा नृत्य अकादमी के तत्वाधान में राजेंद्र विद्यालय प्रेक्षागृह में भारत उत्सव हिंदुस्तानी शास्त्रीय नृत्य-कव्वाली का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के अंतिम दिन पहली प्रस्तुति नायिका और भरतनाट्यम कलाकार सुधा चंद्रन गणेश वंदना एवं नाचे मयूरी नृत्य प्रस्तुत किए.
अनूठी नृत्य शैली एवं भाव चित्र के साथ प्रस्तुति देकर युवा नृत्यांगना सुधा चंद्रन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. नृत्यांगना ने पारंपरिक धुनों पर भरतनाट्यम नृत्य प्रस्तुत किया. उनका नृत्य देख कर सभागार में मौजूद दर्शक काफी प्रभावित हुए. सुधा ने मशहूर नाच मयूरी नृत्य को भी प्रस्तुत किया.
वहीं, कव्वाल सूफी निजामी बंधुओं के द्वारा सूफी कव्वाली की दमदार प्रस्तुति ने श्रोताओं का मन मोह लिया. इस दौरान सूफी बंधुओं के द्वारा मेरे रश्के कमर के गाने ने श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया.