जमशेदपुर: बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने जिले के सभी निजी स्कूलों के समय में बदलाव करने का निर्देश जारी किया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए जिला के सभी निजी स्कूल में नर्सरी से क्लास 8 तक के बच्चों की क्लास सुबह 9:00 से दोपहर 3:00 बजे तक करने का निर्देश दिया गया है. स्कूल के समय में बदलाव होने पर छात्र और अभिभावकों ने राहत की सांस ली है.
निर्देश जारी
बता दें कि जमशेदपुर में निजी स्कूलों का समय सुबह 7:00 बजे और 8:00 बजे का है. जिसके कारण लगातार बढ़ती ठंड में बच्चों को परेशानी हो रही थी. जमशेदपुर के जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार ने बताया कि सरकारी स्कूलों का समय पूर्व में ही बदल दिया गया है. लेकिन जिला के सभी निजी स्कूलों को सुबह 9:00 बजे से 3:00 बजे तक करने का निर्देश दिया गया है. ठंड को देखते हुए बच्चों की सुरक्षा के लिए यह निर्देश जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि यह निर्देश 16 दिसंबर तक पूर्ण रूप से लागू हो जाना है, अगर कोई स्कूल चाहे तो पहले भी समय में बदलाव कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- BJP लगातार कर रहा आचार संहिता का उल्लंघन, चुनाव आयोग दे ध्यान: सुप्रियो भट्टाचार्य
स्कूल के समय में बदलाव
वहीं, निजी स्कूल के प्रबंधक भी जिला प्रशासन के इस निर्देश का पालन करते हुए समय में बदलाव की सूचना सभी अभिभावकों को दे दिया है. जमशेदपुर के एक निजी स्कूल के एग्जामिनेशन हेड जया चक्रवर्ती ने बताया कि मंगलवार 10 दिसंबर को जिला प्रशासन की ओर से क्लास का समय 12 दिसंबर से सुबह 9:00 से 3:00 तक करने का निर्देश दिया गया था. ठंड को देखते हुए 12 दिसंबर से ही स्कूल के समय में बदलाव कर दिया गया है और यह बदलाव नर्सरी से 12वीं कक्षा तक के बच्चों के लिए किया गया है.
ये भी पढ़ें- दुर्घटना के बाद धधकती पिकअप वैन से मुर्गे की लूट
'अब ठंड में थोड़ी देर से उठेंगे'
इधर, स्कूल के समय में बदलाव होने से बच्चों के परिजन भी राहत की सांस लेते हुए कहते हैं कि समय बदलने से बच्चों को थोड़ी राहत मिलेगी. उन्हें भी थोड़ा आराम मिलेगा. स्कूल जाने के समय बदलने से बच्चों में भी उत्साह देखने को मिल रहा है. वह कहते हैं अब ठंड में थोड़ी देर से उठेंगे.