जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1400 का आंकड़ा पार कर गया है. ऐसे में कोरोना संक्रमण का फैलाव कम हो इसे लेकर जिला प्रशासन की ओर से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. उपायुक्त सूरज कुमार के निर्देश पर जिले के सभी चेकपोस्ट और शहर के जगह-जगह बनाए गए चेक प्वाइंट्स में माइक लगाकर जागरूकता संदेश दिया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- रांची में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 2 बांग्लादेशी कॉल गर्ल सहित चार गिरफ्तार
उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वे बिना मास्क के घरों से नहीं निकलें. अगर किसी जरूरी कास से निकले भी तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें. उन्होंने लोगों से कहा है कि इस संकट की घड़ी में वो सरकार की मदद करें और कोविड-19 के वायरस को फैलने से रोकें. इस दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. इसके अलावा उन्होंने कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सरकार के गाइडलाइन के नियमों का अनुपालन करने की अपील की है.