ETV Bharat / city

जमशेदपुर में बीजेपी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर समाप्त, कार्यकर्ताओं को सिखाई गई संगठन की बारीकियां - health insurance scheme ayushman bharat

जमशेदपुर में बीजेपी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर समाप्त हो गया है. कार्यक्रम के अंतिम दिन नेताओं ने देश के ऐतिहासिक भूल को सुधारने के लिए पीएम मोदी की प्रशंसा की और कहा कि केंद्र की वर्तमान सरकार को जनहित एवं विकास से जुड़े फैसले तेजी से लेने के लिए जाना जाता है.

author img

By

Published : May 1, 2022, 8:17 AM IST

जमशेदपुर: बिस्टुपुर स्थित राजस्थान भवन में चल रहे जिला स्तरीय तीन दिवसीय बीजेपी प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया. प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन भाजपा झारखंड के पूर्व प्रशिक्षण प्रमुख गणेश मिश्र, पूर्व मंत्री सह चंदनकियारी के विधायक अमर बाउरी एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने विभिन्न विषयों पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. सभी नेताओं ने केंद्र सरकार की प्रशंसा की और कहा कि मोदी सरकार ने देश के ऐतिहासिक भूल को सुधारने का काम किया है.

आजादी के बाद की गलतियों को सुधारा: प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश के पूर्व प्रशिक्षण प्रमुख गणेश मिश्र ने 'केंद्र सरकार की योजनाएं एवं हमारा प्रदेश' विषय पर संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के बाद की ऐतिहासिक गलतियों को सुधारा है. अब सरकार जनहित एवं विकास से जुड़े फैसले तेजी से लेने के लिए जानी जाती है. सैकड़ो बड़ी योजनाएं सफलतापूर्वक पूरे देश में चल रही हैं. मोदी सरकार का प्रयास है कि लोग आत्मनिर्भर बनें और यह देश हर स्तर पर स्वदेशी और आत्मनिर्भर बने. कहा कि केंद्र सरकार ने स्किल इंडिया, स्टैंड अप इंडिया, मुद्रा लोन, मेक इन इंडिया जैसी योजनाओं के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत की मजबूत नींव रखी है.

देश में लोकतंत्र की जड़ मजबूत: उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत किया है. विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान भारत से देश के करोड़ों जरूरतमंद जनता को इलाज के बोझ से मुक्ति दिलाने, करोड़ों गरीब महिलाओं को उज्ज्वल योजना के माध्यम से सशक्तीकरण, किसानों को सालाना छह हजार रुपये की आर्थिक कृषि सहायता राशि, जनधन खाते के माध्यम से सीधे प्रोत्साहन राशि प्रदान करने जैसे सर्व स्पर्शी निर्णयों के माध्यम से नए भारत का सृजन किया है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से लाभार्थी से लगातार संपर्क में रहने और अन्य जरूरतमंद लोगों तक योजनाओं को पहुंचाने का आह्वान किया.

दूसरे राजनीतिक दलों से अलग है बीजेपी: पूर्व मंत्री एवं विधायक अमर बाउरी ने प्रदेश में राजनीतिक परिदृश्य और विपक्ष में पार्टी की भूमिका विषय पर बोलते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी अन्य राजनीतिक दलों से अलग ध्येयनिष्ठ और मूल्य आधारित राजनीति करने वाला राजनीतिक दल है. यह विचारधारा और उच्च मूल्यों का ही परिणाम है कि भारतीय जनता पार्टी का आज तक विभाजन नहीं हुआ है. भाजपा वोट बैंक की नहीं बल्कि राष्ट्रवाद की राजनीति करती है. उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं के पास वर्तमान में दोहरी जिम्मेदारी है केंद्र में भाजपा सत्ता में है और झारखंड में विपक्ष में है. मोदी जी के नेतृत्व में असंभव कार्यों को भी संभव किया जा चुका है. प्रदेश में कार्यकर्ताओं को जनता और केंद्र सरकार के बीच में सेतु के रूप में कार्य करना चाहिए. उन्होंने राज्य में हेमंत सरकार की विफलता और वादाखिलाफी पर भी जमकर हमला बोला.
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने 2014 के बाद युगान्तकारी परिवर्तन पर संबोधित किया. उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 के बाद से देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में सीमा सुरक्षा एवं आतंकवाद के मामलों पर उल्लेखनीय सफलताएं प्राप्त की है. देश ने रक्षा के क्षेत्र में उच्च मापदंड स्थापित किये हैं. जिससे विश्व के महाशक्ति माने जाने वाले देश भी भारत का लोहा मानते हैं. कार्यक्रम के दौरान मशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव, जिला उपाध्यक्ष सुधांशु ओझा, संजीव सिन्हा, समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

जमशेदपुर: बिस्टुपुर स्थित राजस्थान भवन में चल रहे जिला स्तरीय तीन दिवसीय बीजेपी प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया. प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन भाजपा झारखंड के पूर्व प्रशिक्षण प्रमुख गणेश मिश्र, पूर्व मंत्री सह चंदनकियारी के विधायक अमर बाउरी एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने विभिन्न विषयों पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. सभी नेताओं ने केंद्र सरकार की प्रशंसा की और कहा कि मोदी सरकार ने देश के ऐतिहासिक भूल को सुधारने का काम किया है.

आजादी के बाद की गलतियों को सुधारा: प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश के पूर्व प्रशिक्षण प्रमुख गणेश मिश्र ने 'केंद्र सरकार की योजनाएं एवं हमारा प्रदेश' विषय पर संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के बाद की ऐतिहासिक गलतियों को सुधारा है. अब सरकार जनहित एवं विकास से जुड़े फैसले तेजी से लेने के लिए जानी जाती है. सैकड़ो बड़ी योजनाएं सफलतापूर्वक पूरे देश में चल रही हैं. मोदी सरकार का प्रयास है कि लोग आत्मनिर्भर बनें और यह देश हर स्तर पर स्वदेशी और आत्मनिर्भर बने. कहा कि केंद्र सरकार ने स्किल इंडिया, स्टैंड अप इंडिया, मुद्रा लोन, मेक इन इंडिया जैसी योजनाओं के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत की मजबूत नींव रखी है.

देश में लोकतंत्र की जड़ मजबूत: उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत किया है. विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान भारत से देश के करोड़ों जरूरतमंद जनता को इलाज के बोझ से मुक्ति दिलाने, करोड़ों गरीब महिलाओं को उज्ज्वल योजना के माध्यम से सशक्तीकरण, किसानों को सालाना छह हजार रुपये की आर्थिक कृषि सहायता राशि, जनधन खाते के माध्यम से सीधे प्रोत्साहन राशि प्रदान करने जैसे सर्व स्पर्शी निर्णयों के माध्यम से नए भारत का सृजन किया है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से लाभार्थी से लगातार संपर्क में रहने और अन्य जरूरतमंद लोगों तक योजनाओं को पहुंचाने का आह्वान किया.

दूसरे राजनीतिक दलों से अलग है बीजेपी: पूर्व मंत्री एवं विधायक अमर बाउरी ने प्रदेश में राजनीतिक परिदृश्य और विपक्ष में पार्टी की भूमिका विषय पर बोलते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी अन्य राजनीतिक दलों से अलग ध्येयनिष्ठ और मूल्य आधारित राजनीति करने वाला राजनीतिक दल है. यह विचारधारा और उच्च मूल्यों का ही परिणाम है कि भारतीय जनता पार्टी का आज तक विभाजन नहीं हुआ है. भाजपा वोट बैंक की नहीं बल्कि राष्ट्रवाद की राजनीति करती है. उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं के पास वर्तमान में दोहरी जिम्मेदारी है केंद्र में भाजपा सत्ता में है और झारखंड में विपक्ष में है. मोदी जी के नेतृत्व में असंभव कार्यों को भी संभव किया जा चुका है. प्रदेश में कार्यकर्ताओं को जनता और केंद्र सरकार के बीच में सेतु के रूप में कार्य करना चाहिए. उन्होंने राज्य में हेमंत सरकार की विफलता और वादाखिलाफी पर भी जमकर हमला बोला.
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने 2014 के बाद युगान्तकारी परिवर्तन पर संबोधित किया. उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 के बाद से देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में सीमा सुरक्षा एवं आतंकवाद के मामलों पर उल्लेखनीय सफलताएं प्राप्त की है. देश ने रक्षा के क्षेत्र में उच्च मापदंड स्थापित किये हैं. जिससे विश्व के महाशक्ति माने जाने वाले देश भी भारत का लोहा मानते हैं. कार्यक्रम के दौरान मशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव, जिला उपाध्यक्ष सुधांशु ओझा, संजीव सिन्हा, समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.