ETV Bharat / city

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर BJP तैयार कर रही रणनीति, हर बूथ पर रहेगी मजबूत पकड़ - समीर उरांव

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने जमशेदपुर सिदगोड़ा के सोनमंडप परिसर में बैठक की. बैठक को समीर उरांव और स्थानीय सांसद विद्युत वरण महतो ने संबोधित किया. बैठक में पार्टी ने जिन बूथों पर स्थिति कमजोर रही उन्हें मजबूत बनाने पर बल दिया.

बीजेपी की बैठक
author img

By

Published : Jun 14, 2019, 8:02 AM IST

जमशेदपुर: जिला भाजपा ने जल्द होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस को लेकर सिदगोड़ा के सोनमंडप परिसर में पार्टी की बैठक हुई. बैठक में जमशेदपुर संसदीय क्षेत्र अंतर्गत सभी छह विधानसभाओं से प्रदेश स्तरीय नेता, जिला पदाधिकारी, कोर कमेटी सदस्यों समेत मंडल अध्यक्ष शामिल हुए.

बीजेपी की बैठक

पार्टी के परफॉर्मेंस की समीक्षा
बैठक को मुख्य रूप से राज्यसभा सांसद और जमशेदपुर लोकसभा प्रभावी समीर उरांव और स्थानीय सांसद विद्युत वरण महतो ने संबोधित किया. इस दौरान लोकसभा चुनाव में पार्टी के परफॉर्मेंस और बूथ स्तरीय संगठन की समीक्षा की गई. पार्टी ने जिन बूथों पर स्थिति कमजोर रही उन्हें मजबूत बनाने पर बल दिया.

'कार्यकर्ताओं की भूमिका अहम'
बैठक को संबोधित करते हुए समीर उरांव ने पार्टी की जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं की भूमिका को सराहा. उन्होंने महागठबंधन पर चुटकी लेते हुए कहा कि जनता ने विकास और राष्ट्रवाद पर मुहर लगाते हुए झूठ फरेब की राजनीति करने वाले दलों को एक सिरे से नकार दिया है.

ये भी पढ़ें- देवघर यौन शोषण मामले में विधायक प्रदीप यादव ने रखा अपना पक्ष, कहा- वक्त आने पर करेंगे पर्दाफाश

65 प्लस का लक्ष्य
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव की तरह ही प्रदेश की विधानसभा चुनाव में भाजपा दमदार वापसी करेगी. पार्टी ने 65 प्लस का लक्ष्य निर्धारित किया है. जिसे केंद्र राज्य सरकारों की महत्वाकांक्षी योजनाओं और कार्यकर्ताओं के बल पर हासिल किया जाएगा.

जमशेदपुर: जिला भाजपा ने जल्द होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस को लेकर सिदगोड़ा के सोनमंडप परिसर में पार्टी की बैठक हुई. बैठक में जमशेदपुर संसदीय क्षेत्र अंतर्गत सभी छह विधानसभाओं से प्रदेश स्तरीय नेता, जिला पदाधिकारी, कोर कमेटी सदस्यों समेत मंडल अध्यक्ष शामिल हुए.

बीजेपी की बैठक

पार्टी के परफॉर्मेंस की समीक्षा
बैठक को मुख्य रूप से राज्यसभा सांसद और जमशेदपुर लोकसभा प्रभावी समीर उरांव और स्थानीय सांसद विद्युत वरण महतो ने संबोधित किया. इस दौरान लोकसभा चुनाव में पार्टी के परफॉर्मेंस और बूथ स्तरीय संगठन की समीक्षा की गई. पार्टी ने जिन बूथों पर स्थिति कमजोर रही उन्हें मजबूत बनाने पर बल दिया.

'कार्यकर्ताओं की भूमिका अहम'
बैठक को संबोधित करते हुए समीर उरांव ने पार्टी की जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं की भूमिका को सराहा. उन्होंने महागठबंधन पर चुटकी लेते हुए कहा कि जनता ने विकास और राष्ट्रवाद पर मुहर लगाते हुए झूठ फरेब की राजनीति करने वाले दलों को एक सिरे से नकार दिया है.

ये भी पढ़ें- देवघर यौन शोषण मामले में विधायक प्रदीप यादव ने रखा अपना पक्ष, कहा- वक्त आने पर करेंगे पर्दाफाश

65 प्लस का लक्ष्य
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव की तरह ही प्रदेश की विधानसभा चुनाव में भाजपा दमदार वापसी करेगी. पार्टी ने 65 प्लस का लक्ष्य निर्धारित किया है. जिसे केंद्र राज्य सरकारों की महत्वाकांक्षी योजनाओं और कार्यकर्ताओं के बल पर हासिल किया जाएगा.

Intro:जमशेदपुर ।
जिला भेजपा ने लोकसभा चुनाव में 1885 की बूथो पर आए परिणामों की समीक्षा के साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने जल्द होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है ।इस आशय को लेकर गुरुवार को सिदगोङा के सोनमंडप परिसर में पार्टी के लोकसभा संगठनात्मक बैठक संपन्न हुई। बैठक में जमशेदपुर संसदीय क्षेत्र अंतर्गत सभी छह विधानसभाओं से प्रदेश स्तरीय नेता जिला पदाधिकारी कोर कमेटी सदस्यों समेत मंडल अध्यक्ष शामिल हुए।
बैठक को मुख्य रूप से राज्यसभा सांसद एवं जमशेदपुर लोकसभा प्रभावी समीर उरांव एवं स्थानीय सांसद विद्युत वरण महतो ने संबोधित किया।
इस दौरान लोकसभा चुनाव में पार्टी के परफॉर्मेंस और बूथ स्तरीय संगठन की समीक्षा की गई पार्टी ने जिन बूथों पर स्थिति कमजोर रही उन्हें मजबूत बनाने पर बल दिया इसके अतिरिक्त भाजपा की बंपर जीत के लिए मतदाताओं और पार्टी समर्थकों को कृतज्ञता एवं धन्यवाद जताने के लिए मंडल स्तर पर आव्हा यात्रा निकालने का निर्देश दिया गया वहीं 21 जून को योग दिवस समारोह में भाजपा कार्यकर्ता बढ़-चढ़कर शिरकत करेंगे इसके लिए व्यापक प्रचार और प्रचार और जागरूकता अभियान चलाने जाने का भी निर्णय लिया गया।



Body:बैठक को संबोधित करने के क्रम में राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने पार्टी के प्रचंड जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं की भूमिका को सराहा उन्होंने महागठबंधन पर चुटकी लेते हुए कहा कि जनता ने विकास और राष्ट्रवाद पर मुहर लगाते हुए झूठ फरेब और वंशवाद की राजनीति करने वाले दलों को एक सिरे से नकार दिया है । उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव की तरह ही प्रदेश की विधानसभा चुनाव में भाजपा दमदार वापसी करेगी साथ ही कहा कि पार्टी ने 65 प्लस का लक्ष्य निर्धारित किया है जिसे केंद्र राज्य सरकारों की महत्वाकांक्षी योजनाओं और कार्यकर्ताओं के बल पर हासिल किया जाएगा।
बैठक की अध्यक्षता भाजपा के महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार ने किया तथा संचालन जिला महामंत्री अनिल मोदी ने किया इस दौरान विशेष रूप से समीर उरांव; विद्युत वरण महतो घाटशिला विधायक लक्षमण टुडू ; पोटका के विधायक मेनका सरदार सहित भाजपा के वरीय नेता मौजूद थे।



Conclusion:na
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.