जमशेदपुरः प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने शुक्रवार की देर शाम अपनी नई टीम की घोषणा कर दी है. उन्होंने प्रदेश कमेटी सहित 19 जिला अध्यक्षों के नामों की सूची को जारी कर दी है. जमशेदपुर से पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के करीबी गुंजन यादव को जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष बनाया गया है.
जमशेदपुर के महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव से ईटीवी भारत की टीम ने बातचीत. इस दौरान उन्होंने अपने कार्य योजना के बारे में बताया. गुंजन यादव ने कहा कि 'संगठन जिस प्रकार मेरे पर भरोसा कर इतना बड़ा दायित्व सौंपा है उसे मैं इमानदारी पूर्वक निभाऊंगा.' उन्होंने कहा कि पार्टी को कैसे मजबूत करें उस पर कार्य करना है भारतीय जनता पार्टी ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ना है.
ये भी पढ़ें- राज्य सरकार में शासन चलाने की कुशलता का दिख रहा है अभाव, छोड़ देना चाहिए सीएम पद: बीजेपी
गुंजन यादव ने कहा कि 'एक अच्छा विपक्ष बन कर काम करना है और जरूरत पड़ी तो सड़क पर उतर कर सरकार का विरोध किया जाएगा'. वहीं उन्होंने कहा कि जमशेदपुर महानगर में किसी तरह का कोई विवाद नहीं है न ही कोई गुटबाजी है, अगर कुछ विवाद है तो उसे घर में बैठकर सुलझा लिया जाएगा. वहीं पार्टी विरोधी काम के संबंध में उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी फैसला लेना होगा वह प्रदेश कमेटी लेगी और प्रदेश कमेटी को पूरे मामले में जानकारी है. बातचीत के दौरान गुंजन यादव ने अपनी राजनीतिक कैरियर की शुरुआत के बारे में भी जानकारी दी.