जमशेदपुरः लाॅकडाउन के बाद पहली ट्रेन भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 13 मई को टाटानगर होकर गुजरेगी. हालांकि इस दौरान इस स्टेशन से दो-दो श्रमिक स्पेशल ट्रेन जरूर आई हैं. लेकिन इस ट्रेन ने कोई यात्रा नहीं की हैं.
वहीं, इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में ठहराव पांच मिनट का होगा. इस ट्रेन में चढ़ने और उतरने वाले यात्रियों को स्टेशन कम से कम एक घंटा पहले आना होगा. काफी दिनों के बाद यात्री ट्रेन टाटानगर पहुंच रही है. वहीं, ट्रेन के आने की सूचना पर रेल प्रशासन ने वृहत स्तर पर तैयारियां की हैं ताकि ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों को परेशानी न हो.
ये भी पढ़ें-रांची जिला प्रशासन लॉकडाउन का कराएगी सख्ती से पालन, जानिए DC के जारी किए गए निर्देश
इस सबंध में टाटानगर स्टेशन के एरिया मैनेजर विकास कुमार ने बताया कि टाटानगर होकर अप-डाउन करने वाली (02823 -02824) इस ट्रेन के आवागमन को लेकर रेल प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं. प्रशासन ने बताया कि इस ट्रेन से जाने वाले यात्रियों को मेडिकल स्कैनिंग के बाद ही ट्रेन में चढ़ने की अनुमति मिलेगी और मास्क रहना एकदम आवश्यक है.