जमशेदपुर: समाहरणालय परिसर में बुधवार को निदेशक डीआरडीए अनिता सहाय की अध्यक्षता में डीडब्लूएससी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें चुप्पी तोड़ो-स्वस्थ रहो अभियान के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन पर चर्चा की गई.
जिला जल एवं स्वच्छता समिति द्वारा एक जून से 27 जून तक आयोजित चुप्पी तोड़ो-स्वस्थ रहो कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं, किशोरियों, बालिकाओं, जलसहिया, स्वच्छताग्रही, एएनएम, अंगनवाडी सेविका/सहायिका और शिक्षक को माहवारी विषय पर खुलकर चर्चा करना है. इसके साथ ही माहवारी के दौरान होने वाले धारणा और भेदभाव के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए समुदाय को संदेश देना है.
इस दौरान निदेशक डीआरडीए ने कहा कि जागरूकता कार्यक्रम के दौरान सामाजिक दूरी का पालन करते हुए लोगों को यह बताएं कि माहवारी रोग नहीं बल्कि दैहिक गतिविधि हैं. इससे घृणा न करें बल्कि स्वच्छ रहे और आसपास के लोगों को जोड़कर स्वच्छ रहने का उपाय बताए.