जमशेदपुर: शहर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के कल्याण नगर में गुरुवार की सुबह राजा सोनम ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. बताया जा रहा है कि राजा की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी.
परिवार वालों के मुताबिक राजा सोनम ऑटो चालक था और विगत दिनों से लॉकडाउन के कारण उसका रोजगार बंद हो गया था. परिजनों ने बताया कि उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं थी. वो भाड़े के घर में रहता था और डेरा के बगल में उसने अपने घर का निर्माण कार्य शुरु कराया था.
ये भी पढ़ें- घाटशिला में नारी शक्ति पेश कर रही मिसाल, गांव-गांव जाकर कर रही सेनेटाइज
बताया जा रहा है कि कुछ दिनों से लॉकडाउन के कारण घर का काम भी रुका हुआ था. गुरुवार की सुबह उसने अपने कमरे का दरवाजा बंद कर फांसी लगा ली. घरवालों को जब इसकी भनक लगी तो सीतारामडेरा थाना को इसकी सूचना दी गई. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है.