ETV Bharat / city

जमशेदपुर: ADM और SDM ने दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए घाट का किया निरीक्षण

नवरात्र त्योहार के मद्देनजर जिला प्रशासन ने प्रतिमा विसर्जन संबंधित तैयारी शुरू कर दी है. पदाधिकारियों ने विसर्जन स्थल का निरीक्षण कर घाट तक पहुंचकर मार्ग की जानकारी ली. शहर के सभी विसर्जन स्थलों की बेहतर साफ-सफाई रखने, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था रखने और सुरक्षात्मक प्रबंध सहित सभी व्यवस्थाएं बेहतर ढंग से सुनिश्चित करने के भी निर्देश पदाधिकारियों को दिए.

Authorities inspected the ghat for immersion of Durga statue in jamshedpur
ADM और SDM ने दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए घाट का किया निरीक्षण
author img

By

Published : Oct 18, 2020, 4:20 AM IST

जमशेदपुर: शहर में नवरात्र त्योहार के मद्देनजर जिला प्रशासन ने प्रतिमा विसर्जन संबंधित तैयारी शुरू कर दी है. अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम नीतीश कुमार सिंह और अपर जिला दंडाधिकारी नंदकिशोर लाल ने मानगो पुल स्थित स्वर्णरेखा नदी घाट, दोमुहानी, बेदीबोदन और अन्य विसर्जन स्थलों का निरीक्षण किया. अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन-पुलिस के अधिकारियों की मौजूदगी में ही प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा. विसर्जन में अनाधिकृत व्यक्ति मौजूद नहीं रहेंगे.


पदाधिकारियों ने विसर्जन स्थल का निरीक्षण कर घाट तक पहुंचकर मार्ग की जानकारी ली. शहर के सभी विसर्जन स्थलों की बेहतर साफ-सफाई रखने, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था रखने और सुरक्षात्मक प्रबंध सहित सभी व्यवस्थाएं बेहतर ढंग से सुनिश्चित करने के भी निर्देश पदाधिकारियों को दिए. समितियों को विसर्जन के लिए अलग-अलग समय देने पर भी विचार मंथन किया गया. एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने बताया कि अलग-अलग अधिकारियों को विसर्जन स्थलों की जिम्मेदारी भी तय की जाएगी.

ये भी पढ़ें- गिरिडीह: महिला ने 7 लोगों पर लगाया डायन बिसाही के नाम पर मारपीट का आरोप, पुलिस ने कहा- कर रहे हैं तफ्तीश


साथ ही आदित्यपुर टोल ब्रिज, कदमा टोल ब्रिज और दोमुहानी के रास्ते आने वाले आगंतुकों की कोरोना जांच के लिए लगाए जाने वाले कैंप स्थल का भी निरीक्षण किया गया. एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने बताया कि दुर्गा पूजा के दौरान दूसरे जिलों से आने वाले श्रद्धालुओं की कोरोना जांच सुनिश्चित की जाएगी, ताकि जिले में कोरोना के प्रसार पर रोकथाम लगाई जा सके.



जमशेदपुर: शहर में नवरात्र त्योहार के मद्देनजर जिला प्रशासन ने प्रतिमा विसर्जन संबंधित तैयारी शुरू कर दी है. अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम नीतीश कुमार सिंह और अपर जिला दंडाधिकारी नंदकिशोर लाल ने मानगो पुल स्थित स्वर्णरेखा नदी घाट, दोमुहानी, बेदीबोदन और अन्य विसर्जन स्थलों का निरीक्षण किया. अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन-पुलिस के अधिकारियों की मौजूदगी में ही प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा. विसर्जन में अनाधिकृत व्यक्ति मौजूद नहीं रहेंगे.


पदाधिकारियों ने विसर्जन स्थल का निरीक्षण कर घाट तक पहुंचकर मार्ग की जानकारी ली. शहर के सभी विसर्जन स्थलों की बेहतर साफ-सफाई रखने, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था रखने और सुरक्षात्मक प्रबंध सहित सभी व्यवस्थाएं बेहतर ढंग से सुनिश्चित करने के भी निर्देश पदाधिकारियों को दिए. समितियों को विसर्जन के लिए अलग-अलग समय देने पर भी विचार मंथन किया गया. एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने बताया कि अलग-अलग अधिकारियों को विसर्जन स्थलों की जिम्मेदारी भी तय की जाएगी.

ये भी पढ़ें- गिरिडीह: महिला ने 7 लोगों पर लगाया डायन बिसाही के नाम पर मारपीट का आरोप, पुलिस ने कहा- कर रहे हैं तफ्तीश


साथ ही आदित्यपुर टोल ब्रिज, कदमा टोल ब्रिज और दोमुहानी के रास्ते आने वाले आगंतुकों की कोरोना जांच के लिए लगाए जाने वाले कैंप स्थल का भी निरीक्षण किया गया. एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने बताया कि दुर्गा पूजा के दौरान दूसरे जिलों से आने वाले श्रद्धालुओं की कोरोना जांच सुनिश्चित की जाएगी, ताकि जिले में कोरोना के प्रसार पर रोकथाम लगाई जा सके.



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.