जमशेदपुर: भजन कीर्तन सहित अन्य संगीत कार्यक्रम में गाना बजाकर जीवन यापन करने वाले कालाकारों ने जिला उपायुक्त कार्यालय के गेट के पास धरना दिया. इस दौरान जिले के उपायुक्त के साथ-साथ राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
कलाकार परेशान
इस दौरान डीसी से मिलकर लौट रहे तीन विधायकों को कालाकारों ने रोक लिया और अपनी समस्या से अवगत कराया. विधायक की ओर से उपायुक्त से मिलवाने के आश्वासन के बाद सभी कलाकार गेट से हटे. भारतीय कला सांस्कृतिक विकास मंच के बैनर तले शहर के कलाकार जिले के उपायुक्त से मिलने पहुंचे थे. विगत सात महीना से कामकाज नहीं होने से भुखमरी जैसी स्थिति हो गई है. मामले को लेकर इन लोगों को एक ज्ञापन जिले के उपायुक्त को देना था और कलाकार अपने काम के लिए निर्देश मांगने आए थे.
ये भी पढ़ें- हजारीबाग को नक्सल फ्री बनाने में जुटी है पुलिस, लोगों से बहकावे नहीं आने की कर रही अपील
डीसी ने मिलने से किया इनकार
जिले के उपायुक्त ने इन लोगों से मिलने से इनकार कर दिया और इस बात से गुस्सा होकर सारे कलाकार डीसी गेट के सामने धरना पर बैठ गए. कलाकारों का कहना है कि लाॅकडाउन होने के कारण उनलोगों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है.