जमशेदपुर: मतदान के बाद ईवीएम बदलने को लेकर जमशेदपुर पूर्वी के निर्दलीय प्रत्याशी सरयू राय के समर्थकों के हंगामा करने के मामले का आज पटाक्षेप हो गया. जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के मतदान के बाद निर्धारित स्क्रूटनी के दौरान ही शिकायतों की जांच कोऑपरेटिव कॉलेज में की गई. जांच के बाद सभी डेटा सही पाए गए.
इस दौरान मुख्यमंत्री के चुनाव एजेंट मिथिलेश यादव, निर्दलीय प्रत्याशी सरयू राय के प्रतिनिधि मुकुल मिश्रा, शिवसेना प्रत्याशी तारकेश्वर तिवारी, निर्दलीय ज्ञान सागर प्रसाद, सामान्य प्रेक्षक पार्थ सारथी सेन शर्मा, उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, जमशेदपुर पूर्वी के निर्वाचित पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी चंदन कुमार सहित अनेक प्रत्याशी और प्रतिनिधि मौजूद रहे.
जानकारी के अनुसार जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के मतदान के दौरान और बाद में ईवीएम को लेकर उत्पन्न विवाद की जांच कोऑपरेटिव कॉलेज में रविवार को हुई. प्रेजाइडिंग ऑफिसर की डायरी, फॉर्म 17 ए और 17 सी की जांच में कुछ भी अप्रत्याशित नहीं मिला. प्रेजाइडिंग ऑफिसर की डायरी में मतदान शांतिपूर्वक संपन्न होना दर्ज है. जबकि फॉर्म 17 ए जो मतदाता का रजिस्टर है उसमें जितने लोगों ने वोट दिए, उन वोटरों के हस्ताक्षर और अंगूठे के निशान सही मिले है. वहीं फॉर्म 17 सी पार्ट वन जिसमें संबंधित बूथ पर कुल मतदाता और कितने मत पड़े इसका ब्यौरा दर्ज है, वह भी सामान्य मिला.