ETV Bharat / city

कोरोना काल में सिर्फ बड़ी घटनाओं के आरोपी जाएंगे जेल: एसएसपी - Corona in jamshedpur

कोरोना काल में पुलिसकर्मी विधि व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ कोरोना से जंग में लगातार ड्यूटी कर रहे हैं. जमशेदपुर में कोरोना संक्रमण से 3 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है, जबकि कई पुलिसकर्मी संक्रमित होकर ठीक भी हुए हैं. इस बीच पुलिसकर्मियों को नई व्यवस्था के तहत काम करने का निर्देश दिया गया है. इसके तहत अब बड़ी घटनाओं के आरोपियों को ही पुलिस जेल भेजने में अधिक मशक्कत करेगी.

accused of major incidents will go to jail during the Corona period in jamshedpur
कोरोना काल में सिर्फ बड़ी घटनाओं के आरोपी जाएंगे जेल
author img

By

Published : May 19, 2021, 1:13 PM IST

जमशेदपुर: पुलिसकर्मियों को विधि व्यवस्था बनाए रखने के साथ कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने की जिम्मेदारी भी निभानी पड़ रही है. इसके लिए पुलिसकर्मियों को एहतियात बरतते हुए ड्यूटी करने को कहा जा रहा है. जमशेदपुर एसएसपी ने बताया कि कोरोना काल में सिर्फ बड़ी घटना में पकड़े गए आरोपियों को जेल भेजने का निर्देश दिया गया है, जबकि डेड बॉडी हैंडलिंग और अरेस्टिंग के लिए सभी थाना में पीपीई किट दिया गया है.

देखें पूरी खबर
ये भी पढ़ें- रांची के निजी अस्पताल में फिर शव का सौदा, 1.77 लाख रुपये लेकर 10 घंटे बाद लौटाया शव

जमशेदपुर के एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन ने कहा कि पुलिसकर्मियों के लिए वर्तमान हालात में काम करना एक चुनौती है. कोरोना संक्रमण से 3 पुलिसकर्मियों की मौत हुई है, जिनके आश्रितों को सरकार के निर्देशानुसार नौकरी दी जाएगी. उन्होंने बताया कि वर्तमान में 18 पुलिसकर्मी संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है. चेक पोस्ट पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को मास्क हैंड ग्लब्स सेनेटाइजर दिए गए हैं. सभी थानों में डेड बॉडी की हैंडलिंग और अरेस्टिंग के लिए पीपीई किट दी गई है. उन्होंने बताया कि वर्तमान हालात में जेल में कैदी संक्रमित हो रहे हैं, जिसे देखते हुए सिर्फ बड़ी घटना जैसे हत्या, दुष्कर्म और चोरी करते पकड़े जाने वाले आरोपियों को जेल भेजने का निर्देश दिया गया है, जबकि छोटे मामले में आरोपियों को जेल भेजने से मना किया गया है, जिससे जेल में कैदी की संख्या बढ़ने से रोकी जा सके.

जमशेदपुर: पुलिसकर्मियों को विधि व्यवस्था बनाए रखने के साथ कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने की जिम्मेदारी भी निभानी पड़ रही है. इसके लिए पुलिसकर्मियों को एहतियात बरतते हुए ड्यूटी करने को कहा जा रहा है. जमशेदपुर एसएसपी ने बताया कि कोरोना काल में सिर्फ बड़ी घटना में पकड़े गए आरोपियों को जेल भेजने का निर्देश दिया गया है, जबकि डेड बॉडी हैंडलिंग और अरेस्टिंग के लिए सभी थाना में पीपीई किट दिया गया है.

देखें पूरी खबर
ये भी पढ़ें- रांची के निजी अस्पताल में फिर शव का सौदा, 1.77 लाख रुपये लेकर 10 घंटे बाद लौटाया शव

जमशेदपुर के एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन ने कहा कि पुलिसकर्मियों के लिए वर्तमान हालात में काम करना एक चुनौती है. कोरोना संक्रमण से 3 पुलिसकर्मियों की मौत हुई है, जिनके आश्रितों को सरकार के निर्देशानुसार नौकरी दी जाएगी. उन्होंने बताया कि वर्तमान में 18 पुलिसकर्मी संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है. चेक पोस्ट पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को मास्क हैंड ग्लब्स सेनेटाइजर दिए गए हैं. सभी थानों में डेड बॉडी की हैंडलिंग और अरेस्टिंग के लिए पीपीई किट दी गई है. उन्होंने बताया कि वर्तमान हालात में जेल में कैदी संक्रमित हो रहे हैं, जिसे देखते हुए सिर्फ बड़ी घटना जैसे हत्या, दुष्कर्म और चोरी करते पकड़े जाने वाले आरोपियों को जेल भेजने का निर्देश दिया गया है, जबकि छोटे मामले में आरोपियों को जेल भेजने से मना किया गया है, जिससे जेल में कैदी की संख्या बढ़ने से रोकी जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.