ETV Bharat / city

जूली घोष हत्याकांड का एक अभियुक्त गिरफ्तार, भतीजे ने रची थी हत्या की साजिश - jamshedpur crime news

जमशेदपुर में घातकीडीह मेडिकल बस्ती के रहने वाले कल्लू घोष की पत्नी जूली घोष की हत्या मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी जूली घोष के घर पर ही रहता था. आरोपी ने बताया कि महिला की हत्या में उसका भतीजा भी शामिल था. पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

One accused arrested of Juli Ghosh murder case in jamshedpur
गिरफ्तार आरोपी
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 1:23 PM IST

जमशेदपुरः बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के घातकीडीह मेडिकल बस्ती में कल्लू घोष की पत्नी जूली घोष हत्याकांड में पुलिस ने राहुल मुखी को गिरफ्तार किया है. राहुल मुखी मृतका के घर पर ही रहता था. वह ओडिशा के संबलपुर का रहने वाला था, कल्लू घोष ने उसे अपने घर में रखा था.

ये भी पढ़ें-गुमला: खेल-खेल में तीन साल के बच्चे ने लगाई आग, झुलसने से मौत, चार बहनों का इकलौता भाई था

इस सबंध में बिष्टुपुर थाना प्रभारी विष्णु राउत ने बताया कि राहुल मुखी भी जूली घोष हत्याकांड में शामिल था. आरोपी ने बताया कि जूली घोष का भतीजा शिवम घोष और राहुल घोष नशा और शराब का कारोबार करते थे जिसका विरोध जूली घोष करती थी. इस बात को लेकर जूली घोष और उसके भतीजे शिवम घोष में विवाद भी हुआ था.

इस विवाद के बाद जूली घोष की हत्या शिवम घोष ने अपने साथियों के साथ मिलकर की. घातकीडीह मेडिकल बस्ती के रहने वाले कल्लू घोष की पत्नी जूली घोष की हत्या तीन जनवरी को उसके घर में तेजधार हथियार से कर दी गई थी. थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में पुलिस जुली घोष के भतीजे शिवम घोष उर्फ टेरु को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

जमशेदपुरः बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के घातकीडीह मेडिकल बस्ती में कल्लू घोष की पत्नी जूली घोष हत्याकांड में पुलिस ने राहुल मुखी को गिरफ्तार किया है. राहुल मुखी मृतका के घर पर ही रहता था. वह ओडिशा के संबलपुर का रहने वाला था, कल्लू घोष ने उसे अपने घर में रखा था.

ये भी पढ़ें-गुमला: खेल-खेल में तीन साल के बच्चे ने लगाई आग, झुलसने से मौत, चार बहनों का इकलौता भाई था

इस सबंध में बिष्टुपुर थाना प्रभारी विष्णु राउत ने बताया कि राहुल मुखी भी जूली घोष हत्याकांड में शामिल था. आरोपी ने बताया कि जूली घोष का भतीजा शिवम घोष और राहुल घोष नशा और शराब का कारोबार करते थे जिसका विरोध जूली घोष करती थी. इस बात को लेकर जूली घोष और उसके भतीजे शिवम घोष में विवाद भी हुआ था.

इस विवाद के बाद जूली घोष की हत्या शिवम घोष ने अपने साथियों के साथ मिलकर की. घातकीडीह मेडिकल बस्ती के रहने वाले कल्लू घोष की पत्नी जूली घोष की हत्या तीन जनवरी को उसके घर में तेजधार हथियार से कर दी गई थी. थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में पुलिस जुली घोष के भतीजे शिवम घोष उर्फ टेरु को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.