ETV Bharat / city

धोनी के बाद झारखंड की इस शख्सियत की बनेगी बायोपिक फिल्म, बॉलीवुड की टॉप हीरोइन निभाएंगी किरदार - padma shri awardJamuna Tudu

जमशेदपुर की लेडी टार्जन जमुना टुडू पर बायोपिक बनाने के लिए फिल्म के डायरेक्ट, प्रोडयूसर और राइटर जमुना टुडू से मिलने पहुंचे. फिल्म पर जमुना टुडु ने अपनी सहमती दे दी है. फिल्म में बालीवुड की टॉप अभिनेत्री जमुना का किरदार करेगी.

जमुना टुडू की जीवनी पर बनेगी फिल्म
author img

By

Published : Aug 1, 2019, 1:36 PM IST

Updated : Aug 1, 2019, 3:07 PM IST

जमशेदपुर/बहरागोड़ा: पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया प्रखंड की मुटुरखाम गांव में रहने वाली पद्मश्री से सम्मानित जमुना टुडू की जीवनी पर फिल्म बनाने की तैयारी चल रही है. फिल्म बनाने को लेकर 'ए विलेज टॉकीज प्रोडक्शन' कंपनी के डॉयरेक्टर और प्रोड्यूसर चिलुकुरी प्रसाद और फिल्म राइटर धमेंद्र बाघेल ने चाकुलिया पहुंच कर जमुना से मुलाकात की.

देखें परी खबर

जमुना टुडु ने फिल्म को लेकर अपनी सहमती दे दी है. उन्होंने सहमति पत्र पर हस्ताक्षर भी कर दिए हैं. इस दौरान फिल्म के राइटर धमेंद्र बाघेल ने कहा कि पर्यावरण के क्षेत्र में जल जंगल बचाओ अभियान के लिए जमुना टुडू की अहम भूमिका रही है और इसके लिए उन्हें पद्मश्री से सम्मानित भी किया गया है.

बॉलिवुड अभिनेत्री निभाएगी जमुना टुडू का रोल
फिल्म राइटर ने कहा कि जमुना की जीवनी पर आधारित फिल्म बनाई जाएगी और उसकी शूटिंग झारखंड से ही शुरू की जाएगी. उन्होंने बताया कि जमुना टुडु का रोल बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्री करेंगी.

ये भी पढे़ं- मॉब लिचिंग के विरोध के बहाने हिंसा, कांग्रेस नेता समेत 8 नामजद को पुलिस ने भेजा नोटिस

पद्मश्री से सम्मानित हैं जमुना टुडू

जमुना टुडू जंगल बचाओ अभियान के लिए 1998 से ग्रामीण क्षेत्र में जानी जाती हैं. जो लेडी टार्जन की नाम से भी परिचित हैं. जंगल बचाने के क्षेत्र में जमुना टुडू द्वारा किये गए प्रयास से उन्हें कई पुरस्कार मिल चुके हैं. इस साल राष्ट्रपति द्वारा उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया है.

जमशेदपुर/बहरागोड़ा: पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया प्रखंड की मुटुरखाम गांव में रहने वाली पद्मश्री से सम्मानित जमुना टुडू की जीवनी पर फिल्म बनाने की तैयारी चल रही है. फिल्म बनाने को लेकर 'ए विलेज टॉकीज प्रोडक्शन' कंपनी के डॉयरेक्टर और प्रोड्यूसर चिलुकुरी प्रसाद और फिल्म राइटर धमेंद्र बाघेल ने चाकुलिया पहुंच कर जमुना से मुलाकात की.

देखें परी खबर

जमुना टुडु ने फिल्म को लेकर अपनी सहमती दे दी है. उन्होंने सहमति पत्र पर हस्ताक्षर भी कर दिए हैं. इस दौरान फिल्म के राइटर धमेंद्र बाघेल ने कहा कि पर्यावरण के क्षेत्र में जल जंगल बचाओ अभियान के लिए जमुना टुडू की अहम भूमिका रही है और इसके लिए उन्हें पद्मश्री से सम्मानित भी किया गया है.

बॉलिवुड अभिनेत्री निभाएगी जमुना टुडू का रोल
फिल्म राइटर ने कहा कि जमुना की जीवनी पर आधारित फिल्म बनाई जाएगी और उसकी शूटिंग झारखंड से ही शुरू की जाएगी. उन्होंने बताया कि जमुना टुडु का रोल बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्री करेंगी.

ये भी पढे़ं- मॉब लिचिंग के विरोध के बहाने हिंसा, कांग्रेस नेता समेत 8 नामजद को पुलिस ने भेजा नोटिस

पद्मश्री से सम्मानित हैं जमुना टुडू

जमुना टुडू जंगल बचाओ अभियान के लिए 1998 से ग्रामीण क्षेत्र में जानी जाती हैं. जो लेडी टार्जन की नाम से भी परिचित हैं. जंगल बचाने के क्षेत्र में जमुना टुडू द्वारा किये गए प्रयास से उन्हें कई पुरस्कार मिल चुके हैं. इस साल राष्ट्रपति द्वारा उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया है.

Intro:Body:जमशेदपुर/बहरागोड़ा : पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया प्रखंड की मुटुरखाम गांव निवासी पद्मश्री से सम्मानित जमुना टुडू की जीवनी पर आधारित फिल्म बनेगी । फिल्म बनाने को लेकर ए विलेज टाॅकीज प्रोडक्शन कंपनी के डायरेक्टर व प्रोड्यूसर चिलुकुरी प्रसाद एवं फिल्म रायटर धमेन्द्र बाघेल चाकुलिया पहुंचे और जमुना टुडू से मुलाकात की । दोनों पक्ष के बीच फिल्म को लेकर सहमति बनी । दोनों की ओर से सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया गया । फिल्म रायटर धमेन्द्र बाघेल ने कहा कि पयाॅवरण के क्षेत्र में जंगल जंगल बचाओ अभियान के लिये जमुना टुडू की अहम् भूमिका रही है । उनकी जीवनी पर आधारित फिल्म बनाया जायेगा । इसकी शूटिंग झारखंड से ही शुरू किया जायेगा । इसके लिए जमुना टुडू की रोल बोलीवुड की टाॅप अभिनेत्री होगी ।
जमुना टुडू को जंगल बचाओ अभियान के लिए पद्मश्री सम्मानित
बता दें जमुना टुडू जंगल बचाओ अभियान के लिए 1998 से ग्रामीण क्षेत्र में जानी जाती है । लेडी टजॅन की नाम से परिचित हैं । जंगल बचाने के क्षेत्र में जमुना टुडू द्वारा किये गये प्रयास से उन्हें कईं पुरस्कार मिल चुकी है । इस बषॅ राष्ट्रपति द्वारा पद्मश्री से सम्मानित किया गया है । Conclusion:
Last Updated : Aug 1, 2019, 3:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.