ETV Bharat / city

जमशेदपुर में 24 घंटे में मिले 718 नए मरीज, मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 478

author img

By

Published : Apr 22, 2021, 7:35 AM IST

कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. जमशेदपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5,189 हो गई है. बुधवार को कोरोना से संक्रमित 718 नए मरीज मिले और 11 लोगों की मौत हो गई.

corona patients in Jamshedpur
कोरोना जांच

जमशेदपुरः कोरोना की दूसरी लहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. पिछले शनिवार को 303 कोरोना से संक्रमित मरीज मिले थे. इसके पूर्व शुक्रवार को 538 संक्रमण के नए मामले सामने आए थे. बुधवार को जमशेदपुर में 718 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. कुल मरीजों की संख्या 5,189 हो गई है और मरने वालों की संख्या 478 हो चुकी है.

ये भी पढ़ें-झारखंड में मई के पहले हफ्ते से कम हो सकता है कोरोना संक्रमण, IIT प्रोफेसर का अनुमान

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से विशेष अभियान चलाकर शहर के विभिन्न बाजारों, मॉल में आने वाले लोगों की कोरोना जांच की गयी थी. कोरोना जांच में शहर के कई जगह के परिवार के दो से तीन सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके कारण कई घरों को सील भी किया जा चुका है.

इधर, जिला प्रशासन ने आम लोगों से कोरोना को लेकर सावधानी बरतने की अपील की है. कोरोना से बचाव को लेकर शहर में मास्क लगाना भी अनिवार्य कर दिया गया है. शहर में मास्क नहीं लगाकर घूमने वालों पर प्राथमिकी भी दर्ज की जा रही है.

जमशेदपुरः कोरोना की दूसरी लहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. पिछले शनिवार को 303 कोरोना से संक्रमित मरीज मिले थे. इसके पूर्व शुक्रवार को 538 संक्रमण के नए मामले सामने आए थे. बुधवार को जमशेदपुर में 718 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. कुल मरीजों की संख्या 5,189 हो गई है और मरने वालों की संख्या 478 हो चुकी है.

ये भी पढ़ें-झारखंड में मई के पहले हफ्ते से कम हो सकता है कोरोना संक्रमण, IIT प्रोफेसर का अनुमान

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से विशेष अभियान चलाकर शहर के विभिन्न बाजारों, मॉल में आने वाले लोगों की कोरोना जांच की गयी थी. कोरोना जांच में शहर के कई जगह के परिवार के दो से तीन सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके कारण कई घरों को सील भी किया जा चुका है.

इधर, जिला प्रशासन ने आम लोगों से कोरोना को लेकर सावधानी बरतने की अपील की है. कोरोना से बचाव को लेकर शहर में मास्क लगाना भी अनिवार्य कर दिया गया है. शहर में मास्क नहीं लगाकर घूमने वालों पर प्राथमिकी भी दर्ज की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.