जमशेदपुर: दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर मंडल के अंतर्गत टाटानगर चक्रधरपुर और राउरकेला के बीच होने वाले होने वाले तकनिकी कार्य किया जाएगा. इसको देखते हुए इस मार्ग में चलने वाले कई ट्रेन प्रभावित होगी. उसे लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी गई हैं.
अधिसूचना के मुताबिक चक्रधरपुर यार्ड के टाटानगर राउरकेला सेक्शन स्थित राजखरसावा और बिसरा स्टेशन के बीच 23 जनवरी से 30 जनवरी तक पांच दिनों का प्री नन इंटरलॉकिंग और 3 दिनों तक नन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा. इस दौरान नए बने थर्ड लाइन को राजखरसावां और बिसरा के बीच जोड़ा जाएगा. इस कारण इस मार्ग में चलने वाली 6 जोड़ी ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया गया है. इसके अलावा कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों को पैसेंजर बना कर भी चलाने का निर्णय लिया गया है.
रद्द होने वाली ट्रेन
- 58113/58114 टाटा नगर - विलासपुर पैसेंजर 23 जनवरी से 30 जनवरी तक
- 68009 टाटानगर चक्रधरपुर मेमू पैसेंजर 23 जनवरी से 30 जनवरी तक
- 68010 चक्रधरपुर टाटा मेमू पैसेंजर 24 जनवरी से 31 जनवरी तक
- 68017 गोमो चक्रधरपुर मेमो पैसेंजर 23 जनवरी से 30 जनवरी तक
- 68018 चक्रधरपुर गोमो मेमो पैसेंजर 24 जनवरी से 31 जनवरी तक
ये भी पढ़ें- 7 लोगों के नरसंहार के बाद मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात, दिया हर संभव मदद का आश्वासन
शॉर्ट टर्मिनेट होने वाली ट्रेन
58011 हावड़ा आद्रा चक्रधरपुर पैसेंजर 22 जनवरी से 29 जनवरी तक आद्रा में ही अपना संक्षिप्त यात्रा समाप्त करेगी आद्रा से ही 58012 बनकर हावड़ा वापस हो जाएगी. यह ट्रेन आद्रा चक्रधरपुर आद्रा के बीच 23 जनवरी से 30 जनवरी तक रद्द रहेगी.
पैसेंजर बन कर चलने वाली एक्सप्रेस गाड़ियों के नाम
18030 शालीमार लोकमान्य तिलक शालीमार एक्सप्रेस 23 जनवरी से 30 जनवरी तक टाटानगर चक्रधरपुर के बीच पैसेंजर स्पेशल बनकर चलेगी.
18029 लोकमान्य तिलक शालीमार एक्सप्रेस 22 जनवरी से 29 जनवरी तक चक्रधरपुर और टाटानगर के बीच स्पेशल पैसेंजर बनकर चलेगी और दोनों स्टेशनों के बीच पढ़ने वाले सभी छोटे बड़े स्टेशनों में ठहराव होगा.
18403 राउरकेला- बड़बिल एक्सप्रेस 23 जनवरी से 30 जनवरी तक राउरकेला और चक्रधरपुर के बीच सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर रुकेगी.
18404 बरबिल - राउरकेला: इंटरसिटी एक्सप्रेस 24 जनवरी से 31 जनवरी के बीच चक्रधरपुर और राउरकेला के बीच सभी छोटे बड़े स्टेशनों में रुकेगी इन दोनों स्टेशनों के बीच इस ट्रेन को पैसेंजर बनाकर चलाया जाएगा.