जमशेदपुर: जिला प्रशासन ने लाॅकडाउन के दौरान अति आवश्यक कार्य के लिए ई पास की व्यवस्था की थी. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना था, इस दौरान जिला प्रशासन के पास 5911 आवेदन आए थे जिसमें 3417 के पास निर्गत हुए हैं.
इस सबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन ने बताया कि लाॅकडाउन में आवश्यक कार्यों के लिए जिला प्रशासन की तरफ से पास निर्गत किया जा रहा है लेकिन इसके लिए लोगों को जमशेदपुर के जिला परिवहन कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है. वे जमशेदपुर के सरकारी साइट में जाकर आवेदन कर सकते हैं. उसके विधि संगत कार्रवाई करते हुए उसे पास निर्गत किया जाएगा. वहीं उन्होने कहा है कि राज्य से बाहर जाने के लिए अलग साईट है, वहां पर आवेदन करना होगा.
ये भी पढ़ें- धनबादः सड़क पर बेवजह घूम रही 4 महिलाओं को पुलिस ने पकड़ा, थाने में चल रही है पूछताछ
बता दें कि जिला प्रशासन से राज्य के अंदर वाहन पास के लिए jamshedpur.nic.in या 164.100.59.117/public पर आवेदन कर सकते हैं. दूसरे राज्यों में जाने के लिए 164.100.59.117/policehq पर आवेदन कर सकते हैं.