जमशेदपुर: बागबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत कंचन नगर बागान टोला में दो युवक खुलेआम शराब पीने लगे. जिसे देख स्थानीय युवकों ने मना किया तो शराब पीने वाले युवक स्थानीय युवकों से भीड़ गए. झड़प देख बस्तीवालों ने मामले को सुलझाने का प्रयास किया लेकिन शराबियों ने बस्तीवालों पर जमकर पत्थरबाजी की.
दो महिला समेत पांच लोग घायल
पत्थरबाजी में दो महिला समेत पांच लोगों को सिर में चोट आई है. इस दौरान उत्पात मचाने वाले युवक मौके से फरार हो गए. पुलिस को घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. घायलों में एक युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे एमजीएम अस्पताल रेफर किया गया है. घायलों ने उत्पात मचाने वाले दो युवकों की पहचान कर उनके खिलाफ थाना में शिकायत दर्ज कराई है.
ये भी पढ़ें- कोरोना को मात देकर रांची पहुंचे शिबू सोरेन, सीएम हेमंत ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत
पुलिस कर रही छापेमारी
मामले में बागबेड़ा थाना के पुलिस अधिकारी ने बताया कि बगान टोला बस्ती में दूसरी बस्ती के रहने वाले दो युवकों को नशा करने से मना किए जाने के कारण मारपीट की घटना घटी है. पत्थरबाजी की गई है, जिसमें घायल सभी लोगों का इलाज कराया गया है. उन्होंने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है. घटना को अंजाम देने वाले कि पहचान कर ली गई है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.