जमशेदपुर: लौहनगरी में बेखौफ अपराधियों ने मानगो थाना क्षेत्र की भरत बेकरी के पास दिनदहाड़े फायरिंग करके पुलिस को खुली चुनौती दी है. अपराधियों ने लगातार 4 राउंड फायरिंग की.
बताया जा रहा है कि झामुमो कार्यालय के पास आपराधिक छवि के दो लोग आकर बैठे. इस दौरान किसी बात पर जमीन व्यापारी से कहासुनी हो गई. व्यापारी ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस के पहुंचने की भनक पर अपराधी भागने लगे.
मौके पर मौजूद लोगों ने अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की, तो अपराधी हवाई फायरिंग कर स्कूटी छीनकर फरार हो गए. पुलिस के अनुसार अपराधियों ने बचने के लिए हवाई फायरिंग की है.