जमशेदपुर: राज्य सरकार ने कोविड को देखते हुए दुर्गा पूजा को लेकर गाइडलाइन जारी कर दिया है. राज्य सरकार के आदेश के बाद से ही कालाकारों ने मूर्ति बनाना शुरू कर दिया है. लेकिन इस बार सरकार के आदेश के मुताबिक मूर्तिकार चार फीट की ही प्रतिमा बना रहे हैं.
नहीं बिक रही मूर्तियां
बिष्टुपुर के जी टाउन मैदान में वर्षों से मूर्ति बना रहे नंदू पाल ने बताया कि कोविड-19 को लेकर सरकार ने कहा है कि चार फीट से बड़ी मां की प्रतिमा नहीं बनाना है. उसी के आधार पर प्रतिमा बनाई जा रही है. उन्होंने कहा कि पहले जहां एक प्रतिमा 10 से 15 फीट की बनाई जाती थी, जिसकी कीमत 25 हजार से शुरू होकर एक लाख रुपए तक होती थी. लेकिन इस बार तो मूर्ति की कीमत आठ हजार से शुरू होकर 15 हजार तक रखी गई है.
ये भी पढ़ें- सीधी नियुक्ति की मांग को लेकर खिलाड़ियों का प्रदर्शन, सीएम के प्रति दिखा आक्रोश
कोरोना के कारण हो रही दिक्कत
उन्होंने बताया कि गणेश पूजा, विश्वकर्मा पूजा, मनसा पूजा और अब दुर्गा पूजा और काली पूजा में प्रतिमा बनाकर ही साल भर जीविका चलाते हैं. लेकिन कोरोना के कारण उनकी भी हालत खराब है. हर साल 60 भागवान विश्वकर्मा की मूर्ति बेचा करते थे. लेकिन इस बार कोरोना को लेकर 40 प्रतिमा बनाई पर वो भी नहीं बिका. इस लिए मां दुर्गा की मूर्ति ऑर्डर पर ही बना रहे हैं.