जमशेदपुर: जिले में होली के मौके पर जहां एक ओर रंग- गुलाल खरीदने की भीड़ लगी थी. तो दूसरी ओर लौहनगरी के लोगों ने 3 करोड़ 27 लाख की शराब गटक गए. हालांकि होली के दिन शराब की बिक्री प्रतिबंधित थी. इसलिए तीन दिन पहले से ही लोगों ने शराब की जमकर खरीदारी की. यही नहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि चुनावों के दौरान भी शराब की खपत में इजाफा होगा.
उत्पाद विभाग इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि जिले में 75 शराब की दुकानें हैं. जिनसे 19 मार्च को 1 करोड़ 75 लाख की शराब की बिक्री हुई. वहीं, 20 मार्च को 3 करोड़ 27 लाख शराब बिकी. इन दो दिनों में लौहनगरी के लोग 5 करोड़ दो लाख की शराब पी गए.
बता दें कि अन्य दिनों के तुलना में शराब की बिक्री होली पर ज्यादा हुई. होली के दो दिन पहले से ही शराब की दुकानों पर लोगों की भीड़ दिखने लगने लगी थी. वहीं, शराब की दुकानों के पास भीड़ के कारण वहां जाम की नौबत तक आ गई थी.