ETV Bharat / city

प्रेम प्रसंग को लेकर पंचायत में हुई महिला की बेइज्जती, तैश में आकर खा लिया जहर - बेइज्जती में की आत्महत्या

हजारीबाग में महिला ने आत्महत्या कर ली. प्रेम प्रसंग को लेकर पंचायत में बेइज्जती हुई थी. दो बच्चों की मां ने आत्महत्या कर ली. इलाज के दौरान एचएमसीएच में मौत उसकी मौत हो गयी.

woman-committed-suicide-in-hazaribag-due-to-insulted-in-panchayat
महिला ने आत्महत्या कर ली
author img

By

Published : Dec 20, 2021, 10:58 PM IST

हजारीबागः जिला के कटकमसांडी प्रखंड में असधीर गांव में आयोजित भरी पंचायत में 2 बच्चे की मां ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी. पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है.

इसे भी पढ़ें- Couple Suicide: विवाद के बाद पत्नी ने की आत्महत्या, सदमे में पति ने भी दी जान


महिला की मौत के बाद ससुराल वाले ने उसका शव अपना गांव बेलरगड्डा ना ले जाकर कथित प्रेमी अनुज कुमार के घर असधीर में रख कर फरार हो गए. 24 घंटे से शव घर के बाहर पड़ा हुआ है. अब तक इस मामले में किसी तरह की कोई पहल नहीं की गयी है. इस मामले को लेकर कटकमसांडी थाना प्रभारी अरुण रवानी ने ईटीवी भारत के साथ बात करते हुए कहा कि मामला संज्ञान में आया है. शव जब्त कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जाएगी. इसके साथ ही इस मामले में आगे की कार्रवाई भी होगी.

woman-committed-suicide-in-hazaribag-due-to-insulted-in-panchayat
महिला का शव


कटकमसांडी थाना क्षेत्र के गांव में महिला का विवाह करीब 6 साल पहले हुआ था. शादी के बाद महिला के दो बच्चे हुए. सबकुछ ठीक चल रहा था लेकिन लगभग 5 महीने से अनुज कुमार राम ग्राम असधीर निवासी से महिला का प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी बीच महिला के पति पूरे मामले का पता चला. जिसके बाद पति ने अपने गांव के पंचों के साथ महिला के प्रेमी के गांव असधीर पहुंचे.

असधीर के पंचों के साथ रायशुमारी के लिए महिला के प्रेमी अनुज राम के घर बैठक की गयी. इसी बीच महिला को पंचों की कुछ बातें नागंवार गुजरी. जिसकी वजह से महिला ने गुस्से में आकर जहर खा लिया. ऐसा होने के बाद ग्रामीणों की मदद से उसे हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया लेकिन इलाज के क्रम में महिला ने दम तोड़ दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक के ससुराल वाले उसका शव अपने घर ले जाने को तैयार नहीं हैं.

हजारीबागः जिला के कटकमसांडी प्रखंड में असधीर गांव में आयोजित भरी पंचायत में 2 बच्चे की मां ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी. पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है.

इसे भी पढ़ें- Couple Suicide: विवाद के बाद पत्नी ने की आत्महत्या, सदमे में पति ने भी दी जान


महिला की मौत के बाद ससुराल वाले ने उसका शव अपना गांव बेलरगड्डा ना ले जाकर कथित प्रेमी अनुज कुमार के घर असधीर में रख कर फरार हो गए. 24 घंटे से शव घर के बाहर पड़ा हुआ है. अब तक इस मामले में किसी तरह की कोई पहल नहीं की गयी है. इस मामले को लेकर कटकमसांडी थाना प्रभारी अरुण रवानी ने ईटीवी भारत के साथ बात करते हुए कहा कि मामला संज्ञान में आया है. शव जब्त कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जाएगी. इसके साथ ही इस मामले में आगे की कार्रवाई भी होगी.

woman-committed-suicide-in-hazaribag-due-to-insulted-in-panchayat
महिला का शव


कटकमसांडी थाना क्षेत्र के गांव में महिला का विवाह करीब 6 साल पहले हुआ था. शादी के बाद महिला के दो बच्चे हुए. सबकुछ ठीक चल रहा था लेकिन लगभग 5 महीने से अनुज कुमार राम ग्राम असधीर निवासी से महिला का प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी बीच महिला के पति पूरे मामले का पता चला. जिसके बाद पति ने अपने गांव के पंचों के साथ महिला के प्रेमी के गांव असधीर पहुंचे.

असधीर के पंचों के साथ रायशुमारी के लिए महिला के प्रेमी अनुज राम के घर बैठक की गयी. इसी बीच महिला को पंचों की कुछ बातें नागंवार गुजरी. जिसकी वजह से महिला ने गुस्से में आकर जहर खा लिया. ऐसा होने के बाद ग्रामीणों की मदद से उसे हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया लेकिन इलाज के क्रम में महिला ने दम तोड़ दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक के ससुराल वाले उसका शव अपने घर ले जाने को तैयार नहीं हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.