हजारीबाग: जिले के चौपारण प्रखंड के दुरा गड़ा के ग्रामीणों ने सड़क, बिजली और पानी को चुनावी मुद्दा बनाते हुए इस लोकसभा चुनाव में वोट नहीं देने का मन बनाया है. लोगों का कहना है कि सरकारी सुविधा के नाम पर गांव के लोगों के साथ सिर्फ छलावा हुआ है. यही वजह है कि वह इस बार वोट बहिष्कार करेंगे.
चौपारण के दुरा गड़ा गांव को आजादी के 70 वर्षों के बाद भी विकास के किरणों इंतजार है. ग्रामीणों का आरोप है की इस गांव में बिजली, पानी और सड़क को लेकर कुछ काम नहीं हुआ है और वह अपने आप को ठगा महसूस करते हैं. गांव वालों ने बताया कि सरकारी योजना का लाभ भी उनतक नहीं पहुंच पाता है.
ग्रामीणों के अनुसार इस गांव में भारत सरकार की सबसे बड़ी योजना शौचालय भी ग्रामीणों को नसीब नहीं हो सका है. ग्रामीण का कहना है कि उन्होंने कई बार नेताओं और सरकारी बाबुओं तक अपनी आवाज पहुंचाई लेकिन फिर भी यह गांव विकास से कोसों दूर है.