हजारीबाग: जिले के घटना कोरा थाना क्षेत्र के सिंदूर चौक के पास सड़क दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई, मृतकों का नाम नागेश्वर रविदास और नेहा कुमारी है. दोनों अलग-अलग परिवार के हैं, घटना के बारे में बताया जा रहा है कि ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को धक्का मार दिया. जिससे नागेश्वर रविदास की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया. वहीं ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी नेहा कुमारी को भी ठोकर मार दिया.
दो लोगों की मौत
घटना के बाद घायल को सदर अस्पताल लाया गया, प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया लेकिन बदकिस्मती से उसकी रास्ते में ही मौत हो गई. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है, ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार ड्राइवर नशे की हालत में था और उसने दो अलग-अलग जगह पर दो लोगों को धक्का मारा है. जिससे दो लोगों की मौत हो गई, घटना के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ें- रांची में विचाराधीन कैदी की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
दोनों परिवार में छाया मातम
नागेश्वर रविदास चतरा जिला के पिपराटोली में पारा शिक्षक था, जो चुटियारों अपनी बच्ची को दुर्गा पूजा के अवसर पर लाने जा रहा था. घटना के बाद पूरा परिवार शोकाकुल है, वहीं दूसरी मृतिका नेहा कुमारी है जो पदमा सरैया चट्टी की रहने वाली है नेहा कुमारी की उम्र लगभग 15 वर्ष बताई जा रही है.