हजारीबाग: देशभर में पीएम केयर फंड (PM Care Fund) से 551 ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen Plant) लगाए जा रहे हैं. यह उम्मीद जताई जा रही है कि 15 अगस्त को सभी ऑक्सीजन प्लांट देश को समर्पित कर दी जाएगी. इस बाबत हजारीबाग में भी दो ऑक्सीजन प्लांट युद्ध स्तर पर तैयार किए जा रहे हैं. इसकी मॉनिटरिंग उप विकास आयुक्त अभय कुमार सिन्हा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: ऑक्सीजन की कमी से मौतों के लिए केंद्र दोषी, कोरोना से होने वाली मृत्यु का होना चाहिए ऑडिट: JMM
551 ऑक्सीजन प्लांट देश को पीएम करेंगे समर्पित
15 अगस्त को स्वास्थ्य क्षेत्र में एक नई क्रांति दिखेगी. उम्मीद जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) इस दिन देश को ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen Plant) समर्पित करेंगे. पीएम केयर (PM Care Fund) फंड से देश भर में लगभग 551 ऑक्सीजन प्लांट बनाए जा रहे हैं. हजारीबाग में भी दो ऑक्सीजन प्लांट शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में लगाए जा रहे हैं. ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen Plant) का काम तेजी से चल रहा है. एक ऑक्सीजन प्लांट लगभग बनकर तैयार हो चुका है जिसे अब हैंडओवर किया जाएगा. वहीं, दूसरे ऑक्सीजन प्लांट को पूरी तरह से तैयार करने के लिए दो शिफ्ट में काम किया जा रहा है ताकि निर्धारित समय के अंदर प्लांट तैयार हो जाए.
तीसरी लहर से लड़ने की तैयारी
कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की समस्या से जूझ रहे हजारीबाग में ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी होने जैसे मामले भी सामने आए थे. अब संभावित तीसरी लहर के लिए अस्पताल पूरी तरह से तैयार किए जा रहे हैं. अगर एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ते हैं और मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है तो उन्हें किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी. एक ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता 1000 पीएएस है जो 72 मरीजों को हाईफ्लो ऑक्सीजन लगातार 24 घंटे देने की क्षमता रखता है. जबकि दूसरा प्लांट 4000 पीएएस का लगाया जा रहा है. यह पहले प्लांट से 4 गुना अधिक शक्तिशाली है. इस प्लांट से 288 मरीजों को 24 घंटे हाई फ्लो ऑक्सीजन दी जा सकती है. दोनों प्लांट से लगभग 360 मरीजों को एक साथ 24 घंटे ऑक्सीजन मिल पाएगा.
मरीजों को ऑक्सीजन की नहीं होगी कमी
ऑक्सीजन प्लांट के लग जाने से ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिलिंग, प्लांट से जाने लाने और उसमें हेराफेरी करने की समस्या से हॉस्पिटल प्रबंधन को निजात मिल जाएगी. मरीजों को भी व्यापक सुविधा मिल पाएगी. अगर कोरोना की तीसरी लहर आती है तो उसमें ऑक्सीजन प्लांट बेहद कारगर साबित हो सकती है.