हजारीबाग: जिला परिषद सभागार में पंचायत राज विभाग, झारखंड के दिशा-निर्देश के आलोक में ई-ग्राम स्वराज पोर्टल और 14वें-15वें वित्त से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता उप विकास आयुक्त अभय कुमार सिन्हा ने की.
बैठक में उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए निर्मित जीपीडीपी अंतर्गत ली गई योजनाओं की प्रविष्ट ई-ग्राम स्वराज पोर्टल में किया जाना है. पोर्टल में ग्राम पंचायत विकास योजना सहित 14वें/15वें वित्त की योजनाओं की प्रविष्ट से संबंधित महत्वपूर्ण पहलुओं और गाइडलाइन की जानकारी के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि नई योजनाओं का चयन काफी सोच समझ कर करें. योजनाओं से आय का श्रोत हो सके इस बात को ध्यान में रखकर ही योजनाओं का चयन करें.
ये भी पढ़ें-आम बजट 2021ः जानिए हजारीबाग के लोगों की क्या है प्रतिक्रिया
उन्होंने 15वें वित्त का पैसा खर्च करने को लेकर बेहतर योजना चयन करने की नसीहत दी. उन्होंने ई-ग्राम योजना के पोर्टल में डाटा फीड करने की प्रक्रिया को भली भांति सीखने को लेकर जोर दिया. साथ ही कहा कि 14वें वित्त की संचालित योजनाओं की त्रुटियों से सीख लेते हुए आगे का कार्य करें.
उप विकास आयुक्त अभय कुमार सिन्हा ने हर घर नल और जल योजना पर जोर देने की बात कही. साथ ही कोरोना संक्रमण को देखते हुए उन्होंने सभी को साफ-सफाई रखने, मास्क और सेनेटाइजर का इस्तेमाल करने सहित सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का आह्वान किया. इस अवसर पर डीपीएम राजकुमार मंडल ने मौजूद लोगों को ई-ग्राम स्वराज पोर्टल में कल्याणकारी योजनाओं के प्रविष्ट से संबंधित महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी दी.