हजारीबाग: बड़कागांव थाना क्षेत्र के विश्रामपुर स्थित साप्ताहिक बाजार में एक व्यक्ति ने तीन लोगों को चाकू मारकर घायल कर दिया. आरोपी का नाम मोहम्मद नौशाद है, वह पिपराडीह गांव का रहने वाला है. तीनों घायलों में दो की स्थिति गंभीर है. फिलहाल घायलों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
घटना स्थल पर उपस्थित लोगों ने बताया कि आरोपी ने दोनों हाथों में चाकू लेकर अंधाधुंध वार करते हुए 3 लोगों को घायल कर दिया. घायलों में शिवाडीह निवासी सतलुज महतो, बिश्रामपुर निवासी विजय कुमार और कुमरडीह निवासी राम कुमार शामिल है.
इसी क्रम में भागने के दौरान ग्रामीणों ने नौशाद की पकड़कर पिटाई कर दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को अपने कब्जे में लिया और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए बड़कागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जिसके बाद घायलों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार नौशाद हाईवा ड्राइवर है. वहीं थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि घटना का कोई स्पष्ट कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.