हजारीबाग: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेरु के रेहदा डैम में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई है (Three children die due to drowning in Hazaribag). हादासा रविवार शाम चार बजे हुआ. तीनों बच्चों की उम्र 12 से 13 वर्ष के बीच के है. सूचना पाकर काफी संख्या में ग्रामीण डैम के किनारे पहुंच कर बच्चों को निकालने में जुट गए.
जानकारी के अनुसार, तीनों बच्चे डैम में नहाने उतरे थे इसी दौरान वे गहरे पानी में चले गए और डूबने से उनकी मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही ग्रामीण डैम के पास पहुंचे और बच्चों को निकालने की कोशिश की. इस बीच सूचना पाकर पुलिस और बीएसएफ के जवान भी मौके पर पहुंचे कर बच्चों को निकालने में लग गए. तीनों बच्चों के शवों को निकाल पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया. तीनों बच्चों के पिता बीएसएफ में जवान के पद पर तैनात हैं. तीनों बच्चों का परिवार डैम से दो किलोमीटर दूर मेरू में झारखंड चौक के पास रहते हैं. दो जवान किराए और एक जवान का अपना घर है.
दो बच्चों की पहचान अजय प्रसाद के बेटे अंशु राज और सुरेश राम के बेटे देवेश कुमार के रूप में की गई है. इसके लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद तीसरे बच्चे का शव निकाला गया, जिसकी पहचान रघु रजक, पिता राजीव रजक के रूप में की गई है. तीन बच्चों की मौत के बाद पूरे इलाके में मातम का माहौल है.
वहीं, पलामू में भी डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई है. सतबरवा थाना क्षेत्र में ग्रेफाइट माइंस में डूबने से तीन बच्चों की मौत(three children died in palamu) हो गई. तीनों बच्चे सतबरवा थाना क्षेत्र के ताबर के रहने वाले थे. ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने तीनों शवों को माइंस से बाहर निकाल लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेजा गया है. घटना रविवार की शाम की है
जानकारी के अनुसार पलामू के सतबरवा थाना क्षेत्र के ताबर के रहने वाले कुछ बच्चे खेलने के लिए गौरा स्थित ग्रेफाइट माइंस में गए हुए थे. जानकारी के अनुसार ताबर के रहने वाले मन्नू, 11 वर्षीय अमन अख्तर, 10 वर्षीय अकमल, 13 वर्षीय अफसर माइंस में खेलने गए थे. इसी क्रम में अकमल माइंस के पानी में नहाने के लिए चला गया. नहाने के क्रम में अकमल डूबने लगा. अकमल को बचाने के लिए अफसर और अमन गए, लेकिन वो भी फंस गए. जिससे तीनों डूब गए(three children died in palamu).