ETV Bharat / city

हजारीबाग में 13 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर लौटे घर, पौधा देकर की गई विदाई

हजारीबाग में कोरोना वायरस से जंग जीतने के बाद हजारीबाग से 13 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए. इन लोगों को अस्पताल प्रबंधन की ओर से नीम का पौधा भेंट स्वरूप दिया गया ताकि वह जीवन भर याद रखें कि डॉक्टरों के अथक प्रयास से वे स्वस्थ हुए हैं.

thirteen corona patients recovered in hazaribag,13 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए
घर जाते लोग
author img

By

Published : Jun 9, 2020, 4:34 AM IST

हजारीबागः जिले में जहां एक ओर संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है तो दूसरी ओर स्वास्थ्यकर्मियों के अथक मेहनत के फल स्वरुप मरीज स्वस्थ भी हो रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को 13 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए, जिसमें 12 मरीज राज्य सरकार के चिन्हित आरोग्य अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए हैं. वहीं, एक मरीज हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल से डिस्चार्ज हुआ है.

देखें पूरी खबर

ताली बजाकर उत्साहवर्धन

इस दौरान हजारीबाग मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों के चेहरे में काफी खुशी देखने को मिला क्योंकि इनमें से कई संक्रमित मरीज 50 वर्ष से ऊपर के थे. अब वे पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुके हैं और अपने घर भी पहुंच चुके हैं. हजारीबाग के आरोग्य अस्पताल की ओर से स्वस्थ हुए लोगों को पौधा देकर विदा किया गया ताकि वे आजीवन इस पल को याद रखें कि कैसे डॉक्टरों अथक प्रयास और मेहनत से कोरोना को हराया है. इस दौरान डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों ने ताली बजाकर उनके उत्साह को भी बनाया.

डॉक्टरों का मेहनत का परिणाम

हजारीबाग मेडिकल कॉलेज के सुपरिटेंडेंट डॉ. संजय कुमार सिन्हा का कहना है कि हम लोग मरीजों के लेकर काफी संजीदा हैं और उनके स्वस्थ होने के लिए भरपूर मेहनत कर रहे हैं. जिसका यह परिणाम है कि 50% से अधिक मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं, इन मरीजों का इलाज करने वाले युवा डॉक्टर निखिल आनंद ने कहा है कि लोगों को सलाह दिया गया है कि 15 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन रहेंगे और साफ-सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखेंगे. मास्क भी लगाएंगे और खुद को सेनेटाइज करेंगे. उनका यह भी कहना है कि यह अब पूर्ण रूप से स्वस्थ है, लेकिन उन सभी को एहतियात बरतने की भी जरूरत है. हजारीबाग आरोग्य अस्पताल और आईएए के जिला अध्यक्ष डॉ. रजक का कहना है कि यह पौधा इसलिए दिया गया है कि यह पल उनके जीवन में हर दम याद रहे कि डॉक्टर कितना मेहनत मरीज के लिए करता है.

और पढ़ें- सदर अस्पताल के सुरक्षा गार्ड ने विधायक इरफान अंसारी से की मुलाकात, लगाई नौकरी बहाल करने की गुहार

बता दें कि हजारीबाग में अब तक 73 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिनमें 13 को सोमवार को डिस्चार्ज किया गया है और उसके पहले 60 लोगों को डिस्चार्ज किया गया था. वहीं, अभी भी 46 संक्रमित मरीजों का इलाज हजारीबाग में चल रहा है. हजारीबाग में अब तक कुल 3421 सैंपल का टेस्ट किया गया है, जिसमें 3119 सैंपल नेगेटिव हुए हैं. ट्रूनेट लैब हजारीबाग में रविवार को 36 टेस्ट किए गए, जिसमें 35 का सैंपल नेगेटिव मिला और एक इनवैलिड पाया गया है. रविवार को पूरे झारखंड में सबसे अधिक स्टूडेंट से टेस्ट करने का रिकॉर्ड हजारीबाग ने बनाया है.

हजारीबागः जिले में जहां एक ओर संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है तो दूसरी ओर स्वास्थ्यकर्मियों के अथक मेहनत के फल स्वरुप मरीज स्वस्थ भी हो रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को 13 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए, जिसमें 12 मरीज राज्य सरकार के चिन्हित आरोग्य अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए हैं. वहीं, एक मरीज हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल से डिस्चार्ज हुआ है.

देखें पूरी खबर

ताली बजाकर उत्साहवर्धन

इस दौरान हजारीबाग मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों के चेहरे में काफी खुशी देखने को मिला क्योंकि इनमें से कई संक्रमित मरीज 50 वर्ष से ऊपर के थे. अब वे पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुके हैं और अपने घर भी पहुंच चुके हैं. हजारीबाग के आरोग्य अस्पताल की ओर से स्वस्थ हुए लोगों को पौधा देकर विदा किया गया ताकि वे आजीवन इस पल को याद रखें कि कैसे डॉक्टरों अथक प्रयास और मेहनत से कोरोना को हराया है. इस दौरान डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों ने ताली बजाकर उनके उत्साह को भी बनाया.

डॉक्टरों का मेहनत का परिणाम

हजारीबाग मेडिकल कॉलेज के सुपरिटेंडेंट डॉ. संजय कुमार सिन्हा का कहना है कि हम लोग मरीजों के लेकर काफी संजीदा हैं और उनके स्वस्थ होने के लिए भरपूर मेहनत कर रहे हैं. जिसका यह परिणाम है कि 50% से अधिक मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं, इन मरीजों का इलाज करने वाले युवा डॉक्टर निखिल आनंद ने कहा है कि लोगों को सलाह दिया गया है कि 15 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन रहेंगे और साफ-सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखेंगे. मास्क भी लगाएंगे और खुद को सेनेटाइज करेंगे. उनका यह भी कहना है कि यह अब पूर्ण रूप से स्वस्थ है, लेकिन उन सभी को एहतियात बरतने की भी जरूरत है. हजारीबाग आरोग्य अस्पताल और आईएए के जिला अध्यक्ष डॉ. रजक का कहना है कि यह पौधा इसलिए दिया गया है कि यह पल उनके जीवन में हर दम याद रहे कि डॉक्टर कितना मेहनत मरीज के लिए करता है.

और पढ़ें- सदर अस्पताल के सुरक्षा गार्ड ने विधायक इरफान अंसारी से की मुलाकात, लगाई नौकरी बहाल करने की गुहार

बता दें कि हजारीबाग में अब तक 73 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिनमें 13 को सोमवार को डिस्चार्ज किया गया है और उसके पहले 60 लोगों को डिस्चार्ज किया गया था. वहीं, अभी भी 46 संक्रमित मरीजों का इलाज हजारीबाग में चल रहा है. हजारीबाग में अब तक कुल 3421 सैंपल का टेस्ट किया गया है, जिसमें 3119 सैंपल नेगेटिव हुए हैं. ट्रूनेट लैब हजारीबाग में रविवार को 36 टेस्ट किए गए, जिसमें 35 का सैंपल नेगेटिव मिला और एक इनवैलिड पाया गया है. रविवार को पूरे झारखंड में सबसे अधिक स्टूडेंट से टेस्ट करने का रिकॉर्ड हजारीबाग ने बनाया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.