ETV Bharat / city

हजारीबागः अंचल कार्यालय से रजिस्टर टू की चोरी, 21 गांव के 34 दस्तावेज ले उड़े अपराधी - दस्तावेज

हजारीबाग के ईचाक अंचल कार्यालय परिसर स्थित राजस्व कर्मचारी के तहसील कार्यालय से 21 गांव के 34 दस्तावेज अपराधी ले उड़े. इससे पहले भी 24 मई की रात 11 गांव के 37 पंजी दो, की चोरी चोरों ने तहसील कचहरी का ताला तोड़कर कर लिया था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.

अंचल कार्यालय, हजारीबाग
author img

By

Published : Aug 6, 2019, 7:01 PM IST

हजारीबाग: ईचाक अंचल कार्यालय परिसर स्थित राजस्व कर्मचारी के तहसील कार्यालय से एक बार फिर अपराधियों ने रजिस्टर टू चोरी कर ली है. 21 गांव के 34 रजिस्टर टू की चोरी, चोरों ने मेन गेट, चार दरवाजे और बक्से में लगा ताला तोड़कर की है.

अंचल कार्यालय से दस्तावेज की चोरी

भू-माफियाओं के हाथ होने का शक
जब अमीन महेश प्रसाद मेहता ने तहसील कचहरी का मेन गेट और दरवाजा खुला देखा तो इसकी सूचना सीओ मनोज महथा और ईचाक पुलिस को दी. सूचना पाकर राजस्व कर्मचारी और सीओ पहुंचे. पुलिस की मौजदूगी में पंजी टू का मिलान किया गया. चोरी की इस घटना में भू-माफियाओं के हाथ होने का पुलिस को संदेह है.

प्रशासन के लिए खुली चुनौती
इससे पूर्व भी 24 मई की रात 11 गांव के 37 पंजी टू की चोरी चोरों ने तहसील कचहरी का ताला तोड़कर किया था. उस घटना में भी पुलिस ने भू-माफिया और पत्थर माफियाओं के हाथ होने का संदेह जताया था. चोरों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने के कारण दो महीने बाद ही बेखौफ होकर दूसरी घटना को अंजाम देकर प्रशासन को खुली चुनौती दी.

ये भी पढ़ें- सीएम के प्रधान सचिव ने नोडल ऑफिसर्स की लगाई क्लास, सस्पेंड करने की दी चेतावनी

होगी जांच
चोरी की घटना की रात दुलेश्वर पासवान समेत दो चौकीदार प्रखंड सह अंचल कार्यालय में नाइट ड्यूटी पर थे. बावजूद दूसरी बार चोरी होना समझ से परे है. वहीं मामले पर ईचाक प्रखंड के सीओ मनोज महथा ने कहा कि पंजी टू की चोरी होना गंभीर बात है. घटना की लिखित शिकायत ईचाक थाना में की गई है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

हजारीबाग: ईचाक अंचल कार्यालय परिसर स्थित राजस्व कर्मचारी के तहसील कार्यालय से एक बार फिर अपराधियों ने रजिस्टर टू चोरी कर ली है. 21 गांव के 34 रजिस्टर टू की चोरी, चोरों ने मेन गेट, चार दरवाजे और बक्से में लगा ताला तोड़कर की है.

अंचल कार्यालय से दस्तावेज की चोरी

भू-माफियाओं के हाथ होने का शक
जब अमीन महेश प्रसाद मेहता ने तहसील कचहरी का मेन गेट और दरवाजा खुला देखा तो इसकी सूचना सीओ मनोज महथा और ईचाक पुलिस को दी. सूचना पाकर राजस्व कर्मचारी और सीओ पहुंचे. पुलिस की मौजदूगी में पंजी टू का मिलान किया गया. चोरी की इस घटना में भू-माफियाओं के हाथ होने का पुलिस को संदेह है.

प्रशासन के लिए खुली चुनौती
इससे पूर्व भी 24 मई की रात 11 गांव के 37 पंजी टू की चोरी चोरों ने तहसील कचहरी का ताला तोड़कर किया था. उस घटना में भी पुलिस ने भू-माफिया और पत्थर माफियाओं के हाथ होने का संदेह जताया था. चोरों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने के कारण दो महीने बाद ही बेखौफ होकर दूसरी घटना को अंजाम देकर प्रशासन को खुली चुनौती दी.

ये भी पढ़ें- सीएम के प्रधान सचिव ने नोडल ऑफिसर्स की लगाई क्लास, सस्पेंड करने की दी चेतावनी

होगी जांच
चोरी की घटना की रात दुलेश्वर पासवान समेत दो चौकीदार प्रखंड सह अंचल कार्यालय में नाइट ड्यूटी पर थे. बावजूद दूसरी बार चोरी होना समझ से परे है. वहीं मामले पर ईचाक प्रखंड के सीओ मनोज महथा ने कहा कि पंजी टू की चोरी होना गंभीर बात है. घटना की लिखित शिकायत ईचाक थाना में की गई है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

Intro:हजारीबाग के इचाक अंचल कार्यालय परिसर स्थित राजस्व कर्मचारी के तहसील कार्यालय से एक बार फिर अपराधियों ने रजिस्टर 2 चोरी कर लिया।Body:21 गांव के 34 रजिस्टर टू की चोरी कर चोरों ने मेन गेट , चार दरवाजा और बक्शा में लगा कुल 10 ताला तोड कर घटना को अंजाम दिया है। जब अमीन महेश प्रसाद मेहता ने तहसील कचहरी का मेन गेट एवम दरवाजा खुला देखा तो इसकी सूचना सीओ मनोज महथा एवम इचाक पुलिस को दिया , सूचना पाकर राजस्व कर्मचारी व सीओ पहुंचे , पुलिस की मौजदूगी में पंजी 2 का मिलान किया गया।इस चोरी की इस घटना में भू माफियाओं का हाथ होने की सन्देह पुलिस जता रही है ।

इससे पूर्व भी 24 मई की रात हल्का एक , दो और छह के 11 गांव का 37 पंजी 2 का चोरी चोरों ने तहसील कचहरी का ताला तोड़कर किया था । उस घटना में भी पुलिस भूमाफिया एवम पत्थर माफियाओं के हाथ होने का संदेह जताया था। पर चोरों के बिरुद्ध कोई ठोस कार्रवाई नही होने के कारण दो महीने बाद ही बेख़ौप होकर दूसरी घटना का अंजाम देकर प्रशासन के लिए खुली चुनौति दे दिया।

चोरी गये पंजी टू में हल्का एक के ग्राम सिझुआ के तीन , हल्का तीन के पुरनाइचाक के एक , परासी के 3 , बरकाकला के 2 , कुटुसूकरी के 3 , हदारी के 2 हल्का 5 के गिरही का एक , गुंजा के एक , कारिमाटी के 2 , कुरहा के 2 , जलौन्ध के एक , असिया का एक , मन्गुरा के एक , मोकतामा के 2 , करियातपुर के 2 , फुरुका के एक , हल्का सात के अलौन्जा खुर्द के 2 , अलौन्जा कला के एक , भगवानपुर के 2 , मदनपुर के एक समेत कुल 34 पंजी 2 की चोरी हुई ।

Byte....मनोज महथा सीओ इचाक प्रखंड

Conclusion: चोरी की घटना की रात दुलेश्वर पासवान समेत दो चौकीदार प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय में नाइट डियूटी पर थे बावजूद दूसरी बार चोरी होना समझ से परे है।

वहीं मामले पर इचाक प्रखंड के सीईओ मनोज महथा ने कहा पंजी 2 की चोरी होना गम्भीर बात है , घटना की लिखित आवेदन इचाक थाना में दे दिया गया है और जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.