ETV Bharat / city

Sports In Jharkhand: हजारीबाग वॉलीबॉल टीम बनी स्टेट चैंपियन, खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत - झारखंड वॉलीबॉल एसोसिएशन

पलामू में आयोजित राज्यस्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में हजारीबाग की टीम अपना परचम लहराया. हजारीबाग ने पिछले चैंपियन धनबाद को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया.

sports in jharkhand
हजारीबाग वॉलीबॉल टीम बनी स्टेट चैंपियन
author img

By

Published : Dec 23, 2021, 9:31 AM IST

Updated : Dec 23, 2021, 9:49 AM IST

रांचीः राज्यस्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में हजारीबाग की टीम ने बाजी मारी है. पलामू में हुए इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के बाद टीम हजारीबाग पहुंची. जहां खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया.

ये भी पढ़ेंः मैट्रिक पास महिला ने कंपनी बनाकर रचा इतिहास, देश में सबसे अधिक किया कारोबार, दिल्ली में मिला सम्मान


हजारीबाग इन दिनों खेल के क्षेत्र में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. पलामू में हुए झारखंड वॉलीबॉल प्रतियोगिता में हजारीबाग की टीम ने बाजी मारी है. ऐसे में खिलाड़ियों का भी जोरदार स्वागत हजारीबाग लौटने पर किया गया. यह प्रतियोगिता झारखंड वॉलीबॉल एसोसिएशन की ओर से आयोजित की गई थी. जो वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तहत रजिस्टर्ड है. कप लेकर लौटने के बाद हजारीबाग वालीबॉल एसोसिएशन के सदस्यों के द्वारा गाजे बाजे के साथ खिलाड़ियों का स्वागत किया गया और उन्हें सम्मानित भी किया गया. हजारीबाग की टीम ने धनबाद की टीम को हराकर इस प्रतियोगिता पर अपना कब्जा जमाया है. बताते चलें कि पिछले साल की चैंपियन धनबाद की टीम थी.

देखें पूरी खबर
हजारीबाग एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिमन्यु प्रसाद ने कहा कि हम लोग इस खेल को और भी अधिक बढ़ावा देंगे और मूलभूत सुविधा खिलाड़ियों को उपलब्ध कराएंगे. महत्वपूर्ण बात यह है कि हजारीबाग वॉलीबॉल टीम के कुछ सदस्यों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी होने की उम्मीद है. वहीं कप पर कब्जा करने वाली टीम के कप्तान ने कहा कि टीम स्प्रिट है कि हम लोगों ने टूर्नामेंट पर कब्जा जमाया है. आने वाले समय में और अच्छा प्रदर्शन किया जाएगा. हमलोग इसके लिए जी तोड़ मेहनत करेंगे.

रांचीः राज्यस्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में हजारीबाग की टीम ने बाजी मारी है. पलामू में हुए इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के बाद टीम हजारीबाग पहुंची. जहां खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया.

ये भी पढ़ेंः मैट्रिक पास महिला ने कंपनी बनाकर रचा इतिहास, देश में सबसे अधिक किया कारोबार, दिल्ली में मिला सम्मान


हजारीबाग इन दिनों खेल के क्षेत्र में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. पलामू में हुए झारखंड वॉलीबॉल प्रतियोगिता में हजारीबाग की टीम ने बाजी मारी है. ऐसे में खिलाड़ियों का भी जोरदार स्वागत हजारीबाग लौटने पर किया गया. यह प्रतियोगिता झारखंड वॉलीबॉल एसोसिएशन की ओर से आयोजित की गई थी. जो वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तहत रजिस्टर्ड है. कप लेकर लौटने के बाद हजारीबाग वालीबॉल एसोसिएशन के सदस्यों के द्वारा गाजे बाजे के साथ खिलाड़ियों का स्वागत किया गया और उन्हें सम्मानित भी किया गया. हजारीबाग की टीम ने धनबाद की टीम को हराकर इस प्रतियोगिता पर अपना कब्जा जमाया है. बताते चलें कि पिछले साल की चैंपियन धनबाद की टीम थी.

देखें पूरी खबर
हजारीबाग एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिमन्यु प्रसाद ने कहा कि हम लोग इस खेल को और भी अधिक बढ़ावा देंगे और मूलभूत सुविधा खिलाड़ियों को उपलब्ध कराएंगे. महत्वपूर्ण बात यह है कि हजारीबाग वॉलीबॉल टीम के कुछ सदस्यों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी होने की उम्मीद है. वहीं कप पर कब्जा करने वाली टीम के कप्तान ने कहा कि टीम स्प्रिट है कि हम लोगों ने टूर्नामेंट पर कब्जा जमाया है. आने वाले समय में और अच्छा प्रदर्शन किया जाएगा. हमलोग इसके लिए जी तोड़ मेहनत करेंगे.
Last Updated : Dec 23, 2021, 9:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.