ETV Bharat / city

पठन-पाठन की समीक्षाः स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव ने ली प्रमंडल स्तरीय बैठक

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव मंगलवार को हजारीबाग पहुंचे. यहां उन्होंने प्रमंडल स्तरीय बैठक कर कई दिशा-निर्देश जारी किए.

secretary-of-school-education-and-literacy-department-held-meeting-in-hazaribag
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव
author img

By

Published : Sep 14, 2021, 9:22 PM IST

Updated : Sep 14, 2021, 10:02 PM IST

हजारीबागः स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड सरकार के सचिव की अध्यक्षता में हजारीबाग परिसदन भवन में प्रमंडलीय स्तरीय समीक्षा बैठक हुई. जिसमें राजधानी रांची से शिक्षा सचिव राजेश शर्मा, राज्य परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी, निदेशक माध्यमिक शिक्षा, उपनिदेशक समेत कई पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. इस बैठक में प्रमंडल स्तर पर चलाए जा रहे योजनाओं के वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी ली गई.

इसे भी पढ़ें- हजारीबागः साक्षारता को लेकर चलाया जा रहा अभियान, 64 पंचायतें हैं पूर्ण साक्षर



शिक्षा का स्तर ऊंचा हो, इसको लेकर हजारीबाग में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड सरकार के सचिव की अध्यक्षता प्रमंडल स्तरीय मैराथन बैठक किया गया. जिसमें प्रमंडल के सभी 7 जिला के डीएसीई, डीईओ समेत अन्य पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. कोरोना के बाद शिक्षा का स्तर को कैसे बढ़ाया जाए, इसे लेकर चर्चा की गई. वहीं सरकार की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, उसकी वर्तमान स्थिति की भी जानकारी ली गई.

देखें पूरी खबर

इस दौरान शिक्षकों की प्रोन्नति, ट्रांसफर के विषय पर भी चर्चा की गई. सरकार की ओर से जो वित्तीय अनुदान शिक्षा को लेकर दिया जाता है उसकी भी जानकारी ली गई. सचिव की ओर से आवासीय विद्यालय में सरकारी, गैर-सरकारी विद्यालयों शिक्षा विभाग की ओर से संचालित विद्यालयों को विभिन्न कार्य के लिए दी गई, आवंटित राशि का समुचित उपयोग ससमय पर करते हुए उपयोगिता प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया है. बैठक के दौरान झारखंड का सरकार के शिक्षा सचिव राजेश शर्मा ने कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर पदाधिकारियों को टास्क भी दिया है.

शिक्षा में गुणवत्ता सुनिश्चित करने का निर्देश

इस क्रम में कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए जिला सहित क्षेत्रीय पदाधिकारियों को समय-समय पर विद्यालयों का निरीक्षण करने का भी निर्देश दिया गया है. शिक्षा की गुणवत्ता के मुद्दे पर शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से संचालित सरकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन पर बल देते हुए नियमित मॉनिटरिंग करने पर भी बल दिया गया है. इस मौके पर सरकारी सहायता प्राप्त प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के वेतन विसंगति, वेतन बकाया विषय पर चर्चा करते हुए कहा गया कि सभी मामलों का ससमय निपटारा करते हुए शून्य प्रतिवेदन समर्पित करें. उन्होंने कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया है.


इसे भी पढ़ें- बनकाठी स्कूल अनोखी पद्धति से बच्चों को दे रहा शिक्षा, डॉक्यूमेंट्री से मिली नयी पहचान

कई स्कूलों का किया दौरा
रांची से पहुंचे पदाधिकारियों ने इसी क्रम में चूरचू स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय का निरीक्षण किया. इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय में जाकर विभिन्न विषयों पर चर्चा की. इस दौरान हजारीबाग जिला स्कूल, जिसे स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का दर्जा देना देने की कवायद चल रही है, वहां जाकर भी स्थिति की समीक्षा की.

हजारीबागः स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड सरकार के सचिव की अध्यक्षता में हजारीबाग परिसदन भवन में प्रमंडलीय स्तरीय समीक्षा बैठक हुई. जिसमें राजधानी रांची से शिक्षा सचिव राजेश शर्मा, राज्य परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी, निदेशक माध्यमिक शिक्षा, उपनिदेशक समेत कई पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. इस बैठक में प्रमंडल स्तर पर चलाए जा रहे योजनाओं के वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी ली गई.

इसे भी पढ़ें- हजारीबागः साक्षारता को लेकर चलाया जा रहा अभियान, 64 पंचायतें हैं पूर्ण साक्षर



शिक्षा का स्तर ऊंचा हो, इसको लेकर हजारीबाग में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड सरकार के सचिव की अध्यक्षता प्रमंडल स्तरीय मैराथन बैठक किया गया. जिसमें प्रमंडल के सभी 7 जिला के डीएसीई, डीईओ समेत अन्य पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. कोरोना के बाद शिक्षा का स्तर को कैसे बढ़ाया जाए, इसे लेकर चर्चा की गई. वहीं सरकार की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, उसकी वर्तमान स्थिति की भी जानकारी ली गई.

देखें पूरी खबर

इस दौरान शिक्षकों की प्रोन्नति, ट्रांसफर के विषय पर भी चर्चा की गई. सरकार की ओर से जो वित्तीय अनुदान शिक्षा को लेकर दिया जाता है उसकी भी जानकारी ली गई. सचिव की ओर से आवासीय विद्यालय में सरकारी, गैर-सरकारी विद्यालयों शिक्षा विभाग की ओर से संचालित विद्यालयों को विभिन्न कार्य के लिए दी गई, आवंटित राशि का समुचित उपयोग ससमय पर करते हुए उपयोगिता प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया है. बैठक के दौरान झारखंड का सरकार के शिक्षा सचिव राजेश शर्मा ने कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर पदाधिकारियों को टास्क भी दिया है.

शिक्षा में गुणवत्ता सुनिश्चित करने का निर्देश

इस क्रम में कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए जिला सहित क्षेत्रीय पदाधिकारियों को समय-समय पर विद्यालयों का निरीक्षण करने का भी निर्देश दिया गया है. शिक्षा की गुणवत्ता के मुद्दे पर शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से संचालित सरकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन पर बल देते हुए नियमित मॉनिटरिंग करने पर भी बल दिया गया है. इस मौके पर सरकारी सहायता प्राप्त प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के वेतन विसंगति, वेतन बकाया विषय पर चर्चा करते हुए कहा गया कि सभी मामलों का ससमय निपटारा करते हुए शून्य प्रतिवेदन समर्पित करें. उन्होंने कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया है.


इसे भी पढ़ें- बनकाठी स्कूल अनोखी पद्धति से बच्चों को दे रहा शिक्षा, डॉक्यूमेंट्री से मिली नयी पहचान

कई स्कूलों का किया दौरा
रांची से पहुंचे पदाधिकारियों ने इसी क्रम में चूरचू स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय का निरीक्षण किया. इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय में जाकर विभिन्न विषयों पर चर्चा की. इस दौरान हजारीबाग जिला स्कूल, जिसे स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का दर्जा देना देने की कवायद चल रही है, वहां जाकर भी स्थिति की समीक्षा की.

Last Updated : Sep 14, 2021, 10:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.