हजारीबाग: कोरोना संकट के दौरान हजारीबाग के सिविल सर्जन डॉ कृष्ण कुमार का तबादला कर दिया गया है. उनकी जगह डॉ संजय जायसवाल अब नए सिविल सर्जन बनाए गए हैं. इसकी अधिसूचना स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी की गई है.
हजारीबाग में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है इधर, स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सिविल सर्जन और मेडिकल कॉलेज के सुपरिटेंडेंट का हुआ तबादला कर दिया गया है. हजारीबाग के सिविल सर्जन डॉ कृष्ण कुमार का तबादला करते हुए स्वास्थ्य निदेशालय में योगदान देने कहा गया है. वहीं हजारीबाग मेडिकल कॉलेज के सुपरिटेंडेंट डॉक्टर केके लाल का तबादला दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल किया गया है. जबकि अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय जायसवाल जिले के नए सिविल सर्जन के रूप में अपनी सेवा देंगे. औषधि विभाग के प्राध्यापक डॉ संजय कुमार सिन्हा को हजारीबाग मेडिकल कालेज के सुपरिटेंडेंट का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.