हजारीबाग: चौपारण थाना क्षेत्र के बेढना बारा में एक अनियंत्रित कार पेड़ से जा टकराई. जिसके बाद कार में सवार एक आर्मी का जवान अनुपम कुमार सिंह सहित 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से चौपारण सीएचसी लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया.
ये भी पढ़ें- खेतों में ही सड़ रही देश-विदेश में निर्यात होने वाली हजारीबाग की सब्जियां, नहीं पहुंच रहे व्यापारी
श्राद्ध कार्यकम में शामिल होने आ रहे थे जवान
आर्मी जवान अनुपम कुमार सिंह अपने बहनोई के श्राद्ध कार्यकम में शामिल होने के लिए अंबाला से अपने घर मयूरहंड आ रहे थे. वापसी के क्रम में उन्हें कोडरमा स्टेशन से उनके गांव मयूरहंड से दो लोग लेने गए थे. कोडरमा स्टेशन से उन्हे लेकर सभी मयूरहंड वापस आ रहे थे तभी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
आर्मी जवान अनुपम कुमार सिंह के बहनोई इटखोरी थाना क्षेत्र के भेड़वा निवासी गिरेंद्र सिंह की मौत दो दिन पहले करंट की चपेट मे आने से हो गई थी. उन्हीं के श्राद्ध कार्यकम मे शामिल होने अंबाला से अपने घर आ रहे थे. इस घटना में 28 वर्षीय अनुपम कुमार सिंह, 30 वर्षीय बबलू चंद्रवंशी और 28 वर्षीय अमर ठाकुर सभी चतरा जिले के मयूरहंड निवासी गंभीर रूप से घायल है.