हजारीबाग: जिला प्रशासन ने मंगलवार को दो महत्वपूर्ण बैठक पदाधिकारी के साथ किया. पहली बैठक नीलाम पत्र और राजस्व संग्रहण को लेकर हुई. वहीं दूसरी बैठक झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत बनाए जा रहे राशन कार्ड से जुडी रही.
हजारीबाग उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद ने उत्पाद, परिवहन, खनन, नगर निगम, सहकारिता, बैंक के नीलाम पत्रों के निष्पादन संबंधी मामले पर बैठक किया. उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभाग बकाए नीलम पत्रों का निष्पादन त्वरित गति से करें. वहीं, लोक अदालत के माध्यम से छोटे राशी वाले मामलों को दोनों पक्षों की मौजूदगी में निष्पादित करने की बात कही ताकि ससमय मामलों का निष्पादन हो सके.
समीक्षात्मक बैठक के दौरान खनन विभाग के 398 मामलों पर कार्रवाई हुई. जिसमें से 50 लाख रुपये की राजस्व वसूली और 119 मामलों पर वारंट जारी कर दी गई है. इसकी जानकारी खान उप निदेशक ने उपायुक्त को दी. उन्होंने उपस्थित सीओ या बीडीओ से सभी मामलों को ई-कोर्ट में अपलोड करने सहित एक्ट के प्रोविजन को विस्तार से अध्ययन करने की बात कही. उन्होने परिवहन विभाग से ऐसे बकाए नीलाम पत्रों की सूची मांगी और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इसके साथ ही कार्रवाई में आ रही समस्याओं को संज्ञान में लाने की बात कही.
ये भी पढ़े- सत्ता परिवर्त्तन के बयान पर कांग्रेस का तंज, कहा- नहीं पूरे होंगे BJP के मंसूबे
उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद की अध्यक्षता में दूसरी बैठक झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत बनाए जा रहे राशन कार्ड की प्रगति की समीक्षा समाहरणालय सभागार में की गई. मौके पर उपायुक्त ने खाद्य सुरक्षा योजना के तहत नये राशन कार्डो के निर्माण, त्रृटिसुधार, राशन कार्ड में आधार सीडिंग सहित राशन कार्ड संबंधी कई विषयों पर जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए. मौके पर उन्होंने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निदेश दिया कि 30 अक्टूबर तक राशन कार्ड बनाने की सभी जांच कर लें.