हजारीबाग: मानसून के समय कई ऐसी बीमारियां बढ़ जाती हैं जानलेवा हो सकती हैं. इन बीमारियों से बचाव के लिए सदर अस्पताल प्रबंधन ने व्यापक तैयारी करने का दावा किया है.
सदर अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि हजारीबाग जैसे पठारी क्षेत्र में कई बीमारियां सामने आती हैं. इस कारण स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ़ करना जरूरी है. बरसात के दिनों में यहां मलेरिया के मरीजों की संख्या में इजाफा होता है. ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र के अलावा सदर अस्पताल में भी विशेष इंतजाम किए गए हैं, ताकि मरीजों का सही तरीके से इलाज किया जा सके.
हजारीबाग के सिविल सर्जन डॉ कृष्ण कुमार ने कहा कि मरीजों के लिए एक डॉक्टरों की टीम भी तैनात की गयी है. इसके अलावा सहिया बहनों को भी कहा गया है कि वह अपने ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष ध्यान दें, साथ ही जहां जलजमाव है वहां दवा का छिड़काव करवाएं ताकि मच्छर न पनप सकें.
ये भी देखें- हजारीबाग: ATM लूटकांड में चार अपराधी गिरफ्तार, 37 लाख की हुई थी लूट
कृष्ण कुमार का कहना है कि इस बार रैपिड एक्शन टीम बनाई गई है. अगर किसी क्षेत्र से डायरिया का प्रकोप की सूचना मिलती है तो फौरन टीम रवाना की जाएगी. साथ ही सभी प्रखंडों में भी डायरिया से जुड़ी दवा उपलब्ध कराई जाएगी.