रामगढ़: बीजेपी अपने प्रत्याशियों के जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. हजारीबाग सीट से पार्टी प्रत्याशी जयंत सिन्हा के पक्ष में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, राज्यसभा सांसद समीर उरांव भी उपस्थित थे.
छावनी मैदान में भाजपा द्वारा जयंत सिन्हा को जिताने के के लिए विजय संकल्प रैली की गई. जिसमें भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने नरेंद्र मोदी को जिताने का संकल्प लिया. उन्होंने कहा कि भाजपा को मत देकर मोदी जी के हाथों को मजबूत करें. इस दौरान उन्होंने महागठबंधन को महामिलावटी भी करार दिया.
ये भी पढ़ें- स्कूली छात्रों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली, कहा- बूढ़े हो या जवान पहले मतदान फिर जलपान
इस मौके पर आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि एक तरफ चंद्रप्रकाश चौधरी और दूसरी तरफ जयंत सिन्हा हैं. गिरिडीह और हजारीबाग को तय करना है कि गिरिडीह में तो फूल खिल रहा है लेकिन हजारीबाग में कमल को खिलाना है और दोनों प्रत्याशियों में होड़ लगी है कि कौन कितने ज्यादा मतों से विजयी होगा. वहीं, हजारीबाग संसदीय क्षेत्र के उम्मीदवार जयंत सिन्हा ने कहा कि उन्हें जनता का भरपूर प्यार मिल रहा है और जिस तरह लोगों का उत्साह मोदी जी की ओर दिख रहा है.